2 News : BB OTT 3 में दो पत्नियों के साथ पहुंचे अरमान के लिए बोलीं उर्फी, फैंस से घिरीं जान्हवी का वीडियो वायरल

हाल ही JioCinema पर 'बिग बॉस ओटीटी 3' शुरू हुआ है। इसमें 16 कंटेस्टेंट्स दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इनमें कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स हैं। मशहूर यूट्यूबर अरमान शो में अपनी दो पत्नियों कृतिका और पायल के साथ पहुंचे। कई लोग शो में दो पत्नियों के साथ अरमान के शामिल होने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। अब इस मामले में सोशल मीडियां सेंसेशन और ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपनी राय शेयर की है।

अपने अतरंगी स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी ने अरमान के समर्थन में आवाज उठाई है। उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अरमान की एक तस्वीर लगाई है। इसमें अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ हैं। पोस्ट में उर्फी ने लिखा, “मैं इस परिवार को पिछले कुछ वक्त से जानती हूं और मैं यह बात दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं अब तक जितने लोगों से मिली हूं उनमें ये सबसे अच्छे लोग हैं। अगर ये तीनों खुश हैं तो हम कौन होते हैं उन्हें जज करने वाले। बहुविवाह की प्रथा कई सालों से चली आ रही है। ये कुछ धर्मों में अब भी पॉपुलर है। अगर उन तीनों को कोई दिक्कत नहीं तो हम कोई नहीं होते कुछ बोलने वाले।”

एक दिन पहले ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रहीं टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचर्जी ने अरमान के दो पत्नियों के साथ शो में भागीदारी पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने पोस्ट में सवाल किया था कि शो वालों की आखिर क्या मजबूरी थी जो अरमान मलिक को शो में रखना पड़ा। देवोलीना ने इससे पहले ‘वडा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित को भी शो में शामिल करने पर एतराज जताया था।

‘बिग बॉस 15’ में हिस्सा ले चुके एक्टर करण कुंद्रा ने भी अरमान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अरमान धन्य हैं, जो अपनी दोनों पत्नियों संग ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंच गए हैं। यहां लोग एक नहीं संभाल पा रहे हैं और वो दो लेकर आए हैं। वो भी ‘बिग बॉस’ में। कुछ दिन इंतजार करिए, कलेश प्रो मैक्स होने वाला है।

एअरपोर्ट से बाहर आतीं जान्हवी कपूर के साथ सेल्फी के लिए उमड़े लोग

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। फैंस में उन्हें लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। वे जान्हवी की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। अब जब जान्हवी एयरपोर्ट से बाहर आ रही थीं तभी कुछ फैंस ने उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया, जिससे एक्ट्रेस काफी असहज हो गईं। फिल्मज्ञान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जान्हवी को कैजुअल कपड़ों में एयरपोर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है।

जैसे ही जान्हवी अपना बैग लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं तो लोग उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं। इस दौरान जान्हवी थोड़ी परेशान सी दिखती हैं लेकिन फिर भी वो काफी धैर्य रखते हुए फैंस को सेल्फी देती हैं। जान्हवी ने ऑलिव ग्रीन कलर की कॉटन शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। इसके बाद वो मंगलवार रात अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन में भी शामिल होती नजर आईं।

जान्हवी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो बहुत जल्द वह फिल्म 'उलझन' में एक आईएफएस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी। इसमें रोशन मैथ्यू और गुलशन देवैया भी हैं और इसे जंगली पिक्चर्स ने निर्मित किया है। इसके डायरेक्टर नेशनल अवार्ड विनर सुधांशु सरिया हैं। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।