2 News : शादी के सवाल पर उर्फी-ओरी ने दिया यह जवाब, सोनाक्षी के बाद यह एक्ट्रेस भी करेंगी मुस्लिम से शादी

फैशन दीवा उर्फी जावेद और बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी को कई बार साथ देखा जा चुका है। फैंस को उनकी जोड़ी बेहद पसंद है। हाल ही में फिर से दोनों एक साथ स्पॉट हुए। खास बात ये है कि दोनों ने ही एक-दूसरे संग शादी करने की इच्छा जाहिर की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उर्फी पैपराजी के कैमरे के सामने कहती हैं कि ओरी हां ही नहीं कर रहा, नहीं तो मैं तो कर लूं शादी, क्या करूं मैं? इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देख सकते हैं कि उर्फी पहले ओरी को किस करती हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को टाइट हग करते हैं और फिर जब ओरी से पूछा जाता है कि उर्फी से शादी करेंगे, तो वे कहते हैं कि क्यों नहीं, कौन है जो उर्फी से शादी नहीं करेगा? इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। फिर उर्फी वहां मौजूद पैपराजी से कहती हैं कि तुम लोग को बड़ी पड़ी है मेरी शादी की?

इसके बाद वह चली जाती हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब चुटकी ले रहे हैं। भले ही दोनों ने मजाकिया अंदाज में शादी की बात की हो, लेकिन फैंस इसे हकीकत में बदलते देखना चाहते हैं। बता दें कि जब भी उर्फी और ओरी एक साथ नजर आते हैं, तो लोग उनकी शादी की बातें करने लग जाते हैं। दोनों हमेशा किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में रहते हैं।

‘आशिकाना’ फेम एक्ट्रेस खुशी दुबे ने को-एक्टर जैन इबाद खान के साथ रिलेशनशिप पर कहा...

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एक और मशहूर एक्ट्रेस अपने मुस्लिम को-स्टार संग घर बसा सकती हैं। हम बात कर रहे हैं टीवी शो ‘आशिकाना’ फेम एक्ट्रेस खुशी दुबे और जैन इबाद खान की। खुशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जैन को लेकर खुलकर बात की।

खुशी से जब जैन और उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बस यही कहना चाहती हूं कि वो मेरे लिए फैमिली की तरह है, मैं उनके साथ काम करते समय कंफर्टेबल फील करती हूं और हम बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। हमने साथ में काम किया है और ‘आशिकाना’ के कारण हम दोनों के बीच एक कंफर्ट लेवल है और जैन मेरे बहुत क्लोज लोगों में से एक हैं।

गौरतलब है कि ‘आशिकाना’ में दोनों के किसिंग और रोमांटिक सीन अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फरवरी में खुशी ने इंस्टाग्राम पर जैन के गाल पर किस करते हुए फोटो शेयर की थी। तब से उनके रिलेशन में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।