धोखाधड़ी के मामले में सोनाक्षी सिन्हा से पूछताछ करने मुंबई पहुंची यूपी पुलिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सहित पांच लोगों के खिलाफ दर्ज 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्‍तर प्रदेश पुलिस पूछताछ के लिए मुंबई में सोनाक्षी के जुहू स्थित रामायण बंगलो पहुंची। दरहसल, सोनाक्षी पर आरोप है कि उन्‍हें पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए आना था, लेकिन वह इस ईवेंट के लिए 24 लाख रुपए की फीस लेने के बावजूद नहीं पहुंचीं। हालाकि पुलिस जब बयान लेने पहुंची तो एक्ट्रेस वहां मौजूद नहीं थी। अब पुलिस शुक्रवार को सोनाक्षी का बयान लेने उनके बंगलो जा सकती है।

आपको बता दे, पुलिस के मुताबिक कटघर इलाके के शिवपुरी गांव निवासी प्रमोद शर्मा ने बीते 24 नवंबर को मुरादाबाद के एसएसपी से सोनाक्षी सिन्‍हा के खिलाफ शिकायत की थी। प्रमोद के मुताबिक, उन्‍होंने दिल्ली में 30 सितंबर को इंडिया फैशन ऐंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें अवार्ड बांटने के लिए सोनाक्षी को आना था।

ये है मामला

सोनाक्षी सिन्हा पर बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था , जो कि इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड नाम से इवेंट कंपनी चलाते हैं। शिकायतकर्ता का कहना था कि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने उसके साथ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

आत्महत्या की कोशिश के बाद दर्ज हुआ केस

मामले की कहीं सुनवाई नहीं होने पर इस शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। इस वाकये के बाद ये मामला और भी गंभीर हो गया तो ये बात ऊपर तक पहुंची। तुरंत ही अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 अन्य लोगों पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। वैसे इस एफआईआर को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सोनाक्षी को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

ऐसे ट्रांसफर हुए 24 लाख रुपए

24 लाख रुपये की रकम मुरादाबाद से आनलाइन ट्रांसफर की गई थी, इनमें से 4 लाख रुपये सोनाक्षी के खाते में गए थे। जबकि बाकी राशी अभिषेक की कंपनी टैलेंट फुल ऑन और उनकी पत्नी स्वाति के अलावा आशीष के खाते में डाले गए थे।

आरोप है कि, वादी ने एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की थी, लेकिन जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी टाल-मटोल करते रहे। इसके बाद वादी ने 13 फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके इस कदम के बाद थाना कटघर में धारा 420,120 बी, 406,34 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई।