TMKOC के जेठालाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, फैंस से कही ये बात

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना पेशेंट्स पाए गए है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी कोरोना के चंगुल से खुद को बचा नहीं पाई है। हर दिन होने वाले डेली सोप के शूटिंग में कई सारे एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आज अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को कोरोना हुआ है। वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ यानी एक्टर दिलीप जोशी ने कोरोना वैक्सीन लगाई है। गुरुवार 1 अप्रैल को दिलीप जोशी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस बात के बारें में जानकारी देते हुए दिलीप जोशी ने अपने इस एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

जेठालाल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'असली मजा सब के साथ आता है। मेरी पत्नी और मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। अगर आप भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए क्वालिफाई हैं, तो जरूर वैक्सीनेशन करवा लें।' होली स्पिरिट अस्पताल का खास शुक्रिया जिन्होंने वैक्सीनेशन का अनुभव हमारे लिए सुखद बनाया।' आपको बता दे दिलीप जोशी ने सरकारी अस्पताल के मुफ्त वैक्सीन के बजाए भीड़ को दूर रखने के लिए पैसे देकर प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन लगवाना पसंद किया।

आपको बता दे, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। बिग बी ने ट्वीट कर अपने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की है। आपको बता दे, पिछले साल अमिताभ, अभिषेक, उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जबकि अमिताभ और अभिषेक पहले अस्पताल में भर्ती थे, बाद में ऐश्वर्या और बेटी को भी भर्ती होना पड़ा। अभिषेक को ठीक होने में लगभग एक महीना लगा था। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया है कि अभिषेक बच्चन के अलावा उनके परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस संग अपनी सेहत की जानकारी भी शेयर की है। एक्टर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का उनकी सेहत पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है और वह पूरी तरह से ठीक हैं।

बता दे, मल्लिका अरोड़ा, सलमान खान, संजय दत्त, कमल हासन, नागार्जुन, रोहित शेट्टी, नीना गुप्ता, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जीतेन्द्र, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसे कलाकारों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है।

महाराष्ट्र में मिले 47827 नए मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Coronavirus updates) का कहर जारी है। महाराष्ट्र में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को यहां 47827 नए संक्रमित मिले। यह किसी भी राज्य में एक दिन में आया संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, 202 मरीजों की मौत भी हुई। कोरोना के बेकाबू होते हालातों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रात 8:30 बजे लोगों को संबोधित किया। उन्होंने हालात की गंभीरता बताई, लेकिन राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि मार्च के बाद से स्थिति भयावह हो गई है। राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। उद्धव ने आगे कहा, 'लॉकडाउन कोई हल नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैं आज लॉकडाउन नहीं लगा रहा हूं लेकिन इसकी ओर इशारा कर रहा हूं। अगर अगले दो-तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।'