पुलिस के हत्थे चढ़ा 'तारक मेहता...' फेम एक्टर, कर्ज चुकाने के लिए बना चेन स्नैचर

टीवी जगत के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' से जुड़ी एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है। शो में काम कर चुका एक एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस एक्टर का नाम मिराज है और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी काम किया है। शख्स को चेन स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, क्रिकेट बेटिंग की लत के चलते लाखों रुपए हारने के बाद एक्टर ने उधार चुकाने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया और एक्टर से चोर बन गया, जिसके बाद खाली सड़कों पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग शुरू कर दी।

एक मुखबिर से मिली सूचना के बाद रांदेर पुलिस ने रांदेर भेसान चौराहे के पास एरिया कोर्डन करके मिराज वल्लभदास कापड़ी और वैभव बाबू जादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सुनसान सड़कों पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से चेन छीनकर भाग निकलते थे। पकड़े जाने के बाद दोनों ने अपने पर लगे आरोपों को कुबूल भी कर लिया है। दोनों के पास से पुलिस ने 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों के पास से 2 लाख 54 हजार की कीमत का माल बरामद किया गया है। आरोपी वैभव और मिराज जूनागढ़ के रहने वाले हैं। वैभव और मिराज पर महिधरपुरा, उधना और रांदेर पुलिस थानों में मामले भी दर्ज हैं। आरोपियों ने खुद पर लगे आरोप कुबूल करते हुए बताया कि सट्टे में 25 से 30 लाख हारने के चलते उनके ऊपर कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने ये रास्ता चुना।

कई सीरियल में कर चुका है काम

आरोपी मिराज ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, थपकी, संयुक्ता, मेरे अंगने में जैसे सीरियल में काम किया है। जूनागढ़ का ही मूल निवासी मिराज मुंबई में टीवी कलाकार है। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा समेत कुछ टीवी सीरीयल में छोटी बड़ी भूमिकाएं अदा कर चुका है। वहीं फिटनेस ट्रेनर के तौर पर भी काम करता है। मिराज कापड़ी मुंबई के अंधेरी में स्थित महाडा का निवासी है, वह एक स्ट्रगलिंग एक्टर है, अब तक वह कई टीवी सीरियल्स में विभिन्न भूमिकाएं अदा कर चुका है। लेकिन सट्टे की लत लगने के बाद उसने अपना भविष्य खराब कर लिया।