'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर कोरोना ब्लास्ट, 4 लोग संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया है। पिछले 24घंटे में देश में 2.16 लाख नए कोरोना मरीज मिले वहीं, एक बार फिर एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत भी हुई। देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 दिनों के लिए फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग को बंद कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले टीवी के सबसे चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के एक्टर मंदार चंदवाडकर कोरोना संक्रमित हुए थे। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर कोरोना ब्लास्ट हुआ है और एक साथ 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। दरअसल, हाल ही में तय गाइडलाइन्स के मुताबिक, शो से जुड़े सभी लोगों का टेस्ट कराना था। ऐसे में शो के सेट पर 110 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें कुछ कलाकार हैं तो कुछ सेट के लोग। लेकिन मुख्य कलाकारों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है, जो शो के लिए बड़ी राहत की बात है। कोरोना से बचाव और नियमों के मद्देनजर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो' की शूटिंग भी बंद कर दी गई है। मामले को लेकर निर्माता असीत मोदी ने शूटिंग बंद होने पर बाहर जाकर शूट करने और सेट पर 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पर बात कीं। असीत मोदी ने कहा कि हमने 9 अप्रैल को सबका टेस्ट किया, जिसमें 4 पॉजिटिव पाए गए थे। अभी उनमें से कुछ कलाकार और कुछ प्रोडक्शन के लोग हैं। सेट पर बाकी सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वैसे भी हम सेट पर शूटिंग के दौरान सेफ्टी रख रहे थे, जिसकी भी तबीयत खराब लग रही थी उसे हम सेट पर आने से मना कर देते थे।