सलमान खान के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है 'बिग बॉस', ये है वजह

टीवी के सबसे कंट्रोवर्श‍ियल रियालिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। सलमान खान (Salman Khan) ने शो का प्रीमियर 29 सितंबर को रात 9 बजे शानदार अंदाज में किया। सलमान खान बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के सुल्तान कहे जाते हैं। इसी के साथ वो टीवी इंडस्ट्री में भी अपना दबदबा जमाते नजर आ रहे हैं। अब जब सलमान खान के शो की शुरुआत होने वाली है तो यह तो कन्फर्म है कि टीवी जगत के दूसरे शोज को TRP को नुक्सान होने वाला है और अगर हम कहे की इसमें सलमान का भी नुकसान है तो आप सोच में पड़ जाएंगे। जी हां इस शो की शुरुआत से सबसे बड़ी समस्या खुद सलमान खान के साथ शुरू होने वाली है। इसकी वजह है बिग बॉस की टाइमिंग।

दरअसल, सलमान खान का शो बिग बॉस 13 रोज रात 10:30 बजे हफ्ते में 5 दिन आएगा। उसके बाद शनिवार और रविवार सलमान खान लेकर आएंगे 'वीकेंड का वॉर'। बिग बॉस में दो दिन ही ऐसे होते हैं जब सलमान खान आकर घरवालों का हिसाब किताब समझते और समझाते हैं और इसी समय शो को सबसे ज्यादा TRP मिलती है। अब अगर सलमान खान के शो को अच्छी TRP मिल रही है तो इसमें सलमान का नुकसान कहा है लेकिन इसी समय सलमान खान का दूसरा शो द कपिल शर्मा शो ही आता है। दरअसल, सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो के प्रोड्क्शन का जिम्मा उठाया है। शो में सलमान खान का मोटा पैसा लगा हुआ है।

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की टाइमिंग हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार आता है। यह शो तकरीबन रात 9:45 बजे शुरू होता है और देर रात 11 बजे तक चलता है। ऐसे में अगर सलमान खान का दूसरा शो बिग बॉस चल रहा होगा तो TRP उसको ही मिलेगी। ऐसे में टीआरपी बिग बॉस को मिले या कपिल शर्मा शो को दोनों में नुकसान सलमान खान का है। द कपिल शर्मा शो की टीआरपी पर बिग बॉस का असर पड़ा तो सलमान का पैसा उसमें लगा है। बिग बॉस की टीआरपी गिरी तो सलमान के स्टारडम पर असर पड़ेगा, क्योंकि जिस शो को सुल्तान होस्ट करें और वो नहीं चले तो ज्यादा न सही थोड़ा तो असर पड़ता है।