एकता कपूर को टीवी की दुनिया की महारानी कहा जाता है। हर टीवी चैनल पर उनके द्वारा बनाए गए धारावाहिक सफलता की नई बुलंदियों का छूते हैं। वर्ष 2015 में उन्होंने ‘नागिन’ नामक सीरियल शुरू किया था। इस सीरियल ने अपने समय में जो लोकप्रियता प्राप्त की उस तरह की सफलता को एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को भी नहीं मिली थी।
इस धारावाहिक के अब तक 3 सीजन प्रसारित हो चुके हैं। अब इसके 4थे सीजन को लाने की तैयारी की जा रही है। 3रा सीजन कुछ दिनों पहले की समाप्त हुआ है।
हालांकि इस धारावाहिक आलोचना बहुत की जाती है। लेकिन यह बात और है कि इसको पसन्द करने वालों की तादाद नापसन्द करने वालों से कहीं ज्यादा है। इसी के चलते यह शो लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना रहता है। बताया जा रहा है कि ‘नागिन’ का चौथा सीजन इस वर्ष नवम्बर से प्रसारित होना शुरू होगा। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि इसे सितम्बर से प्रसारित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल कहानी पर काम चल रहा है और इसमें समय लगेगा। शो के मेकर्स जल्दबाजी नहीं करना चाहते और इसीलिए चौथे सीजन की शुरुआत को दो महीने बढ़ा दिया गया है। साथ ही कलाकारों का चुनाव भी अभी बाकी है।
गौरतलब है कि नागिन सीरिज का पहला शो एक नवम्बर 2015 में शुरू हुआ था इसमें मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी ने लीड रोल अदा किए थे। दूसरे सीजन में मौनी के साथ करणवीर बोहरा दिखाई दिए। तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी नजर आए।
नागिन 4 में श्रावणी से बदला लेने के लिए विशाखा 50 वर्ष बाद लौटेगी। सीजन 3 के अंत में विशाखा कहती है कि वह 50 साल बाद श्रावणी से नागमणि लेने के लिए लौटेगी।