डिजिटल डेब्यू की तैयारी में अमिताभ, अनुराग कश्यप बना सकते हैं शो

पिछले वर्षों में टीवी के छोटे परदे पर बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने अपने शोज के जरिये इस परदे की आडियंस को आकर्षित करने का प्रयास किया था लेकिन वे शोज चल नहीं पाए थे। अब सुनने में आ रहा है कि टीवी पर असफल रहे इन शोज को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी की जा रही है। इन शोज में अमिताभ बच्चन का ‘युद्ध’, अनिल कपूर का ‘24’ और विपुल अमृतलाल शाह का ‘पुकार’ शामिल है। इन तीनों शोज को उस तरह का रिस्पांस नहीं मिला जैसी उनसे उम्मीद की गई थी। अनिल कपूर के शो ‘24’ का तो दूसरा सीजन भी आया था, लेकिन वह भी दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं कर पाया जितना इसके निर्माताओं को विश्वास था। वहीं अनुराग कश्यप ‘युद्ध’ की अगली कड़ी बनाने वाले थे, लेकिन उस पर भी काम नहीं हो पाया।

अब चर्चा हो रही है कि नेटफ्लिक्स की तरफ से अनिल कपूर और अनुराग कश्यप को अप्रोच किया गया है। उनसे कहा जा रहा है कि वे अपने शोज के अलग पार्ट पर वेब के लिए काम करें। वहीं ‘24’ को निर्देशित कर चुके अभिनय देव अपना डॉक्यू फिक्शन दूसरा वेब प्लेटफॉर्म पर भी प्रदर्शित करने जा रहे हैं।

इस बारे में अनुराग कश्यप का कहना है कि अलग भाग पर बातें अभी शुरूआती दौर में हैं। फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रहा सवाल उस तरह के शोज के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म का तो वह डिजिटल प्लेटफार्म ही है। अब अपने शोज को हिट बनाने के लिए मेकर्स अलग रणनीति अख्तियार कर रहे हैं।