बेटे की मौत के बाद कॉमेडियन राजीव निगम ने तोड़ी चुप्पी, बोले - मनीष पॉल को छोड़कर किसी ने मेरी मदद नहीं की

मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम अपने पिता और 9 साल के बेटे देवराज के निधन की वजह से पूरी तरह टूट चुके है। राजीव के बेटे ने लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट (मुंबई) स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली थी। 'हर शाख पर उल्लू बैठा है' के एक्टर राजीव के बेटे देवराज को खराब तबीयत के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था। वह करीब 2 साल से वेंटिलेटर पर थे। इस बात की जानकारी एक्टर ने साल 2018 में दी थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि आखिर उन्हें क्या हुआ था। हाल ही में राजीव ने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा है कि इंडस्ट्री में मनीष पॉल को छोड़कर किसी ने उनकी मदद नहीं की। मिड डे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार राजीव ने कहा, 'मैं पिछले ढाई साल से आर्थिक संकट का सामना कर रहा हूं, जबकि एक तरफ मैं काम करने में असमर्थ था, दूसरी तरफ मेरा बेटा अपने इलाज के दौर से गुजर रहा था।'

उन्होंने आगे कहा, 'सच कहूं, तो यह देखना निराशाजनक था कि इन परेशानियों के दौर में मनीष पॉल के अलावा इंडस्ट्री के किसी भी शख्स ने मेरी मदद नहीं की। मनीष ने मेरी बहुत मदद की, न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी वह एक मजबूत सहारा रहे हैं।'

बता दें, राजीव निगम ने खुद बेटे के निधन की जानकारी सबको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने पोस्ट में बेटे के जाने पर दुख जाहिर करते हुए लिखा था- 'ये कैसा सरप्राइज मिला है जन्मदिन पर। मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ कर चला गया, बिना बर्थडे का केक काटे। पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है क्या।'