कोरोना पॉजिटिव टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने फैंस का किया शुक्रिया, कहा- फिर से मानवता और उदारता पर हुआ विश्वास

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है। बॉलीवुड सहित कई टीवी सितारे इस खरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्रेनू ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। श्रेनू ने बताया था कि वे इससे रिकवर हो रही हैं। बता दें, श्रेनु ने 15 जुलाई को कोरोना होने की जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा था- 'सभी लोग कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं, लेकिन बग्गर ने मुझे नहीं बख्शा... कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है ठीक हो रही हूं। मुझे और मेरे परिवार वालों के लिए प्रार्थना करें। मैं सभी कोरोना योद्धाओं की बहुत आभारी हूं, जो इन डरावने समय के दौरान भी मरीजों के साथ दया का व्यवहार कर रहे हैं।'

अब श्रेनु ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी और ढेर सारा प्यार भेजा। श्रेनु ने पोस्ट में लिखा- 'आप सभी की दुआ और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मायने रखता है। कई सारे उन लोगों से मैसेज मिले जिन्हें मैं जानती तक नहीं। मुझे प्यार करने वाले सभी मेरा सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़े रहे। इस सब ने मेरा मानवता और उदारता में विश्वास फिर से पैदा कर दिया है। #weshallbeatcovid।'

श्रेनु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं। श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) को 'इस प्यारे को क्या नाम दूं', 'एक बार फिर', 'एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न' (Ek Bhram Sarv Gun Sampanna) और 'इश्कबाज' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। श्रेनु का शो इश्कबाज में काम काफी पसंद किया गया था।