
आज शारदीय नवरात्र का सातवां दिन है और इस दिन मां कालरात्री की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि अज्ञान का नाश करती हैं और अंधकार में रोशनी लाती हैं। देवी के नौ स्वरूप में से एक कालरात्री का रूप काफी रौद्र है लेकिन उनका दिल बेहद ही कोमल है। कालरात्री माता की पूजा जो भी भक्त दिल से करता है उसपर मां की विशेष कृपा बनी रहती है। ऐसे में टीवी की एक एक्ट्रेस ने नवरात्रि के इस मौके पर मां के इसी रूप को धारण किया है। टीवी एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी अपने इस लुक के चलते सुर्खियों में हैं।
ऋषिना कंधारी को आप दिया और बाती हम, ये उन दिनों की बात है, ईशारों ईशारों में, तू सूरज मैं सांझ पियाजी, देवों के देव महादेव जैसे सीरियल्स में देख चुके हैं। ऋषिना एक विलेन, साहेब बीवी और गेंगस्टर, लुप्त जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि ऋषिना ने इस नवरात्रि को मनाने का एक नया ही तरीका अपनाया है। ऐ मेरे हमसफर में नजर आ रही एक्ट्रेस ने अपने मेकअप रूम को ही मंदिर में तबदील कर दिया है।
ऋषिना का कहना है कि वो रामायण की चौपाई होई है सोइ जो राम रच राखा में पूरा भरोसा करती हैं और जब भी अपने मेकअप रूम में होती हैं अखंड रामायण सुनती हैं। सुबह-सुबह अपने मेकअप रूम में कपूर जलाती हैं और भजन सुनती हैं। कई लोग उन्हें ये भी कहते हैं कि उनके मेकअप रूम से मंदिर जैसी वाइब आती है।