कभी मां नहीं बनेगी FIR की एक्ट्रेस कविता कौशिक, बताई यह वजह

टीवी सीरियल FIR में चंद्रमुखी चौटाला फेम टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने साल 2017 में बिजनेसमैन रोनित बिस्वास से शादी रचाई थी। कविता और रोनित काफी पुराने दोस्त थे। दोनों ने केदारनाथ के मंदिर में बेहद सिंपल तरीके से शादी की थी। इसमें उनके परिवार के लोग और चुनिंदा फ्रेंड्स शामिल हुए थे। कविता और रोनित सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की फोटोज शेयर करते हैं। अब कविता कौशिक ने बताया है कि उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमती से तय किया है कि वे कभी पेरेंट्स नहीं बनेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कविता कौशिक ने कहा- अगर मैं अपने 40 में मां बनीं तो जब हमारा बच्चा 20 साल का होगा तो हम दोनों ही 60 साल की उम्र पार कर लेंगे। ऐसे में मैं अपने बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि हमारा बच्चा 20 साल की उम्र में अपने बूढ़े मां-बाप की देखभाल करें। इसके अलावा हम दूसरे माता-पिता की तरह नहीं हो सकते हैं। हम नहीं चाहते कि वो बच्चा मुंबई जैसे शहर में संघर्ष करें। यहां के भीड़ में अपना जीवन व्यतीत करें।

कविता कौशिक ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनके पति रोनित ने अपने पेरेंट्स को काफी पहले खो दिया था। इसके अलावा मैं भी अपने मां-बाप की इकलौती बेटी हूं। इस कारण मुझे अपने घर को सपोर्ट करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

कविता कहती हैं- मैं और रोनित फिलहाल अपनी लाइफ बच्चों के जैसे एंजॉय कर रहे हैं। हम वेकेशन पर जाते हैं। हम ट्रेवल करते हैं। कई बार मैं रोनित के पिता की तरह बर्ताव करती हूं। वहीं, कभी वह मेरी मां जैसा बर्ताव करते हैं। हम एक दूसरे की जरूरत को पूरा कर रहे हैं। इस कारण से हमें बच्चे की जरूरत नहीं है।

कविता ने 'FIR' के अलावा, 'कुटुंब', 'घर-घर की', 'ये मेरी लाइफ है', और तोता वेड्स मैना' में काम किया है। रोनित से पहले कविता नवाब शाह को डेट कर चुकी हैं। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया था।