टीवी सीरियल 'मधुबाला (Madhubala)' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) इन दिनों अपने पति नीरज खेमका (Niraj Khemka) के साथ स्पेन में छुट्टियां (Holidays in Spain) मना रही हैं। उनकी छुट्टियों के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दृष्टि धामी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से छुट्टियों के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दृष्टि रोमांटिक अंदाज में बीच सड़क पर पति को किस करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को दृष्टि ने अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, किस और गर्मियों में पागलपंती।' इस फोटो में दोनों सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गईं फोटोज में दृष्टि और उनके पति परफेक्ट कपल लग रहे हैं।
एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की इन तस्वीरों पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से छुट्टियों के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में दृष्टि 'सनसेट' के नजारे लेती दखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में समुद्र के किनारे पर बैठकर सूरज को डूबते हुए देख रही हैं।
बता दें कि दृष्टि ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका संग शादी की थी। एक तरफ दृष्टि जहां टीवी का एक अच्छा नाम हैं तो वहीं उनके पति टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने सीरियल 'दिल मिल गए (Dil Mil Gaye)' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'गीत-हुई सबसे पराई' और 'मधुबाला- एक इश्क एक जुनून (Madhubala)' जैसे सीरियल में लीड रोल निभाया। 'मधुबाला- एक इश्क एक जुनून' से दृष्टि को काफी पहचान मिली।