बॉलीवुड के कई कलाकार जज या होस्ट बनकर छोटे परदे पर आ रहे हैं। छोटे परदे से भी बॉलीवुड तक जाने वाले
एक्टर्स/एक्ट्रेसेस का सिलसिला कायम है। 'फौजी' (1988) और 'सर्कस' (1989) जैसे धारावाहिक करने वाले शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने भी 'पवित्र रिश्ता' (2014) के मानव से 'एमएस धोनी की बायोपिक' (2016) कर बड़ी सफलता हासिल की है। ऐसे ही कई नाम हैं जिन्होंने छोटे परदे से शुरुवात करके बड़े परदे पर अपना नाम किया हैं।
# अमित साध अमित साध की शुरूआत टीवी से हुई थी। वो स्टार प्लस के शो क्यों होता है प्यार में आदी की मुख्य भूमिका में नज़र आए। फिर नच बलिए और बिग बॉस सीज़न 1। आज वो फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं।
# विद्या बालन इन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी के पॉपुलर हास्य प्रोग्राम ‘हम पांच’ से की थी। बहुत लम्बा सफर तय करने के बाद विद्या बॉलीवुड में आईं और कई अवार्ड भी जीते। उन्होंने लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता, द डर्टी पिक्चर, पा, हमारी अधूरी कहानी सहित कई फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई हैं।
# प्राची देसाई 'कसम से' (2009) और 'कसौटी जिंदगी की' (2008) जैसे दो बड़े धारावाहिक, एक डांस शो और नौ फिल्में कर चुकी हैं प्राची। 'रॉक ऑन' (2008), 'बोल बच्चन' (2012) और 'अजहर' (2016) में इन्हें अच्छे रोल भी मिले, लेकिन बॉलीवुड में बड़ी जगह नहीं बना सकी। प्राची कहती हैं 'मैं बॉलीवुड की तय रवायतों पर नहीं चलूंगी, चाहे कम काम क्यों ना मिले।'
# रोनित रॉय टीवी जगत के इस जाने-माने चेहरे को किसी की भी पहचान की जरूरत नहीं है। कसौटी ज़िन्दगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित बहुत से धारावाहिकों से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। इन्होंने बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया हैं, जैसे - जान तेरे नाम, सैनिक, स्टूडेंट ऑफ द ईयर आदि।
# राजीव खंडेलवाल राजीव पहली बार ‘क्या हादसा क्या हक़ीक़त’ सीरियल में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे। उसके बाद बहुत सारे सीरियल में आपने इन्हें देखा होगा, जैसे - कहीं तो होगा, सीआईडी इत्यादि। इन्हें सबसे पहले फिल्म ‘आमिर’ में देखा गया था। उसके बाद इन्होंने बहुत सारी फिल्में की, जैसे - शैतान, विल यू मैरी मी, टेबल नं। 21 और पीटर गया काम से। राजीव की इन फिल्मों ने फिल्म जगत में एक बेहतर छाप छोड़ी है।