जल्द ही आएगी तुषार की किताब ‘बैचलर डैड’, फादरहुड के बारे में बोले, कंगना की यह फिल्म आगे खिसकी

सरोगेसी के जरिए पिता बनने वाले भारत के पहले सेलेब्रिटी एक्टर तुषार कपूर की बैचलर डैड किताब जल्द ही आने वाली है। तुषार इसमें फादरहुड के सफर के बारे में खुलासा करेंगे। तुषार इस किताब की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित दिखे। तुषार ने कहा कि पिता बनना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहा है और मेरी पहली किताब बैचलर डैड में यही सारी बातें हैं कि मैंने पितृत्व के लिए कैसे थोड़ा अपरंपरागत रास्ता अपनाया और मेरा सफर। मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे इस यात्रा में कुछ अद्भुत लोगों का समर्थन मिला।

हालांकि मेरे एकल पिता बनने के फैसले ने कई सवाल भी उठाए हैं, जिन्हें मैंने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर संबोधित करने की कोशिश की है। फिर भी जो संदेश देना था वह कहीं खो गया था। शायद इसीलिए मैं अब खुशी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस पुस्तक को लिखने का मेरा उद्देश्य जीवन के बारे में ईमानदार तस्वीर शेयर करना था और वह आखिरकार पूरा हो जाएगा।

penguinindia द्वारा प्रकाशित मेरी किताब मेरी आवाज में मेरी कहानी है। मुझे उम्मीद है कि जब आप इसे पढ़ेंगे तो थोड़ा और ईमानदार व थोड़ा और साहसी बनने के लिए प्रेरित होंगे। किताब का अनावरण अगले महीने यानी नए साल में होगा। उल्लेखनीय है कि तुषार जून 2016 में आईवीएफ की मदद से लक्ष्य के सिंगल पैरेंट बने थे। अपने जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे 45 वर्षीय तुषार ने 2001 में मुझे कुछ कहना है फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। वे अंतिम बार 2018 में रिलीज हुई सिम्बा फिल्म में नजर आए थे।


कंगना की धाकड़ अब 8 अप्रैल को रिलीज होने के बजाय…

एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है। अब यह मई 2022 में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने अनावश्यक विवाद से बचने के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। धाकड़ को बॉलीवुड की पहली हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर के रूप में बिल किया गया है। बाल तस्करी और महिला शोषण के विषय के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के रूप में दिखाई देंगी।

इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं। पिंकविला के अनुसार एक सूत्र ने खुलासा किया कि निर्माता बॉक्स ऑफिस कॉम्पीटिशन से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि धाकड़ की रिलीज के बाद दो बड़ी फिल्म रिलीज होनी थी, जिससे फिल्म को बड़ी टक्कर मिल सकती थी। रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग भोपाल, मुंबई और बुडापेस्ट में की गई है।