कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' जैसी धमाकेदार कमाई की उम्मीद थी। लेकिन समीर विद्वान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही। रिलीज के सात दिन पूरे होने के बाद भी यह फिल्म 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। आइए जानते हैं सातवें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर इसकी स्थिति कैसी है।
7वें दिन का कलेक्शनफिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता पूरा कर लिया है, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। ओपनिंग वीकेंड में ठीकठाक कलेक्शन रहा, लेकिन वीकडेज में कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था, लेकिन एक हफ्ते बाद भी फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने रिलीज के सातवें दिन (पहला बुधवार) 1.75 करोड़ रुपये कमाए। अब तक का कुल कलेक्शन 28.75 करोड़ रुपये रहा है।
डे-वाइज कलेक्शनपहला दिन (गुरुवार) - 7.75 करोड़
दूसरा दिन (शुक्रवार) - 5.25 करोड़
तीसरा दिन (शनिवार) - 5.5 करोड़
चौथा दिन (रविवार) - 5 करोड़
पांचवा दिन (सोमवार) - 1.75 करोड़
छठा दिन (मंगलवार) - 1.75 करोड़
सातवां दिन (बुधवार) - 1.75 करोड़
कुल कलेक्शन: 28.75 करोड़
'इक्कीस' की रिलीज से झटकासोमवार से फिल्म में 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं' ऑफर शुरू किया गया, ताकि कमाई बढ़ाई जा सके। लेकिन गुरुवार, 1 जनवरी 2026 से नई फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका सीधा असर कार्तिक और अनन्या की फिल्म के शो पर पड़ा।
धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह रोमांटिक कॉमेडी न केवल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, बल्कि दर्शकों से भी ठंडा रिस्पॉन्स मिला। अगर फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती, तो बॉक्स ऑफिस की कहानी कुछ और होती। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ओपनिंग अच्छी रही, लेकिन वीकडेज में दर्शकों की कमी और नई रिलीज 'इक्कीस' ने फिल्म की पकड़ कमजोर कर दी। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी के फैंस के लिए बड़ी निराशा साबित हुई।