24 साल पहले 'तुम बिन' से छा जाने वाला यह एक्टर आज पहचान में नहीं आता, ताज़ा तस्वीरें देख चौंक गए फैंस

साल 2001 में जब रोमांटिक ड्रामा फिल्म तुम बिन रिलीज हुई, तो इसने हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छू लिया। इसके गाने आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं और अक्सर अकेले में सुने जाते हैं – जैसे किसी अधूरी मोहब्बत की ताज़ा परछाईं हों। इस फिल्म ने तीन नए चेहरे दिए—प्रियांशु चटर्जी, राकेश बपत और हिमांशु मलिक—साथ ही संदली सिन्हा जैसी मासूमियत भरी अदाकारा भी मिली, जिन्होंने सभी के दिलों में खास जगह बनाई।

हालांकि अफसोस की बात ये है कि इस सुपरहिट फिल्म के बाद ये चारों सितारे उस तरह चमक नहीं सके, जैसी उम्मीदें फैंस ने की थीं। मगर इनमें भी प्रियांशु चटर्जी, जिन्होंने फिल्म में शेखर मल्होत्रा का किरदार निभाया था, आज भी फैंस के दिल में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

अब कैसे दिखते हैं प्रियांशु?

2001 में अपनी डेब्यू फिल्म से लाखों दिलों की धड़कन बनने वाले टॉल, डार्क एंड हैंडसम प्रियांशु अब 52 साल के हो चुके हैं। हाल ही में वायरल हो रही उनकी एक वीडियो में वह सफेद कुर्ता और आंखों पर चश्मा पहने दिखाई दे रहे हैं। उनका चेहरा अब परिपक्वता का एहसास दिलाता है, लेकिन उनमें आज भी वही ठहराव और सौम्यता बरकरार है। चेहरे की झुर्रियां भले ही उम्र की कहानी कह रही हों, मगर उनकी हैंडसमनेस आज भी उतनी ही प्रभावशाली है।

एक्टिंग से अब भी रिश्ता बरकरार

प्रियांशु भले ही अब लीड रोल्स में न दिखते हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता टूटा नहीं है। तुम बिन के बाद उन्होंने पहले भी कहीं देखा है, दिल का रिश्ता, पिंजर, मदहोशी, भूतनाथ, हेट स्टोरी 3 और हालिया चर्चित फिल्म 12वीं फेल जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।

वो वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं—कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू, दिल दोस्ती डिलेमा जैसे प्रोजेक्ट्स में वो अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म कुबेर में उन्होंने हिंदी डबिंग की है।

आने वाले प्रोजेक्ट्स

फिलहाल प्रियांशु के पास पांच दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं—द प्लेबैक सिंगर, हैप्पी पटेल, घोस्ट: ए हॉन्टिंग लव स्टोरी, बंगाल फाइल्स और श्रीदेवी बंगलो। फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर वह किसी किरदार में अपनी पुरानी चमक के साथ नजर आएंगे।

बेशक समय गुजर गया है, लेकिन प्रियांशु चटर्जी का वह शालीन चेहरा और संवेदनशील अभिनय आज भी लोगों की यादों में वैसा ही ताजा है—जैसे तुम बिन का दर्द भरा गीत आज भी मन को भिगो देता है।