2 News : अब इस हीरो के साथ रोमांस करती दिखेंगी तृप्ति, वीडियो में रणबीर को घूरने के सवाल पर दिया यह जवाब

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की प्रमुख भूमिकाएं हैं। हालांकि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी छोटे रोल के बावजूद खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। तृप्ति ने ‘जोया’ का रोल किया है। वह रणबीर संग बोल्ड सीन देती नजर आईं। तृप्ति के फैंस को बता दें कि उनकी अगली फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ है।

फिल्म में उनके साथ एक्टर विक्की कौशल हैं। इस फिल्म की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इसमें विक्की-तृप्ति डिमरी शूटिंग लोकेशन पर हैं। कुछ तस्वीरों में तृप्ति, विक्की की बाहों में दिख रही हैं। तृप्ति ने येलो ड्रेस पहनी है। कुछ फोटो में दोनों बातचीत कर रहे हैं। ये तस्वीरें पिछले साल जून की हैं।

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे फरवरी 2024 में रिलीज कर दिया जाएगा। अभी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। हाल ही में ये अफवाह भी उड़ी कि संदीप ने तृप्ति को एक और फिल्म ‘स्प्रिट’ के लिए चुन लिया है जिसमें प्रभास लीड रोल मे हैं। हालांकि जब तृप्ति से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,“नहीं ऐसा कुछ नहीं है।”

रणबीर ठीक मेरे सामने किसी से बात कर रहे थे : तृप्ति

‘एनिमल’ की रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें फिल्म की पूरी टीम के साथ बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। अब उस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तृप्ति की नजरें रणबीर को घूरती हुई नजर आईं। इस बारे में जब तृप्ति से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग स्क्रीनिंग पे थे और फिल्म की पूरी कास्ट का शूट करना था।

वे चाहते थे कि ‘एनिमल’ की पूरी कास्ट एक साथ हो। लोग बातें कर रहे थे और रणबीर ठीक मेरे सामने किसी से बात कर रहे थे। इसलिए अगर कोई मेरे सामने किसी से बात कर रहा है, तो जाहिर है कि आप उस व्यक्ति को ही देखेंगे। अगर आप ध्यान देंगे, तो मैं हाथ रगड़ रही थी। वास्तव में मेरे पिता ने पूरी फुटेज देखने के बाद मुझे फोन किया। फोन पर उन्होंने कहा, 'क्या आप घबराई हुई थीं?' मैंने कहा, 'हां... आपको कैसे पता चला?'

उन्होंने कहा, 'तुम अपने हाथ मल रही थी। मुझे पता है, जब तुम घबराती हो तो हाथ रगड़ती हो।'... तो, मैं वास्तव में घबरा गई थी और खासकर जब आप रणबीर जैसे लोगों के साथ खड़े होते हैं, तो आपका घबराना लाजमी है, है ना? और मुझे लगता है कि वह मेरे सामने खड़े थे, किसी से बात कर रहे थे ऐसे में आपको यह एहसास भी नहीं होता कि आप कहां देख रहे हैं, क्या देख रहे हैं।