
पाकिस्तान की मशहूर और सीनियर टेलीविजन एक्ट्रेस आयशा खान की मौत की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। कराची स्थित उनके घर से उनका सड़ा-गला शव मिलने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन अफसोस की बात ये है कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
अकेलेपन में बीती जिंदगी
पुलिस के मुताबिक, 76 वर्षीय आयशा खान पिछले कई वर्षों से अकेली रह रही थीं। वह पूरी तरह से पब्लिक लाइफ से कट चुकी थीं। जब उनके घर से दुर्गंध आने लगी, तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को आयशा का शव मिला — एक ऐसी कलाकार, जो कभी लाखों दिलों की धड़कन थीं, अब गुमनाम और अकेली मौत का शिकार हो गईं।
अस्पताल से शवगृह तकपुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कराची के जिन्ना अस्पताल भेजा, और उसके बाद एधी फाउंडेशन के शवगृह में अंतिम प्रक्रिया के लिए ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस पड़ोसियों और दूर के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी मौत से जुड़े हालातों की सही जानकारी मिल सके।
एक चमकता सितारा जिसने अकेलेपन में बुझा दिया दम22 नवंबर 1948 को जन्मीं आयशा खान पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का मशहूर नाम थीं। वह टीवी की प्रसिद्ध अदाकारा खालिदा रियासत की बड़ी बहन भी थीं। उन्होंने ‘आखरी चट्टान’, ‘टीपू सुल्तान: द टाइगर लॉर्ड’, ‘दहलीज’, ‘दरारें’, ‘बोल मेरी मछली’, ‘साएबान’ और ‘एक और आसमान’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा वह ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘मुस्कान’ और ‘फातिमा’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आई थीं।
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सितारों और फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। बहुत से फैंस उनके पुराने शोज और किरदारों की झलकें शेयर कर रहे हैं और उस दौर को याद कर रहे हैं जब आयशा खान हर घर का चेहरा हुआ करती थीं।