2 News : टाइगर श्रॉफ ने कहा, मेरी एक ही दिशा है लाइफ में..., BMCM और ‘मैदान’ को लेकर आई बड़ी अपडेट

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी एक बार फिर लाइमलाइट में है। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स उनके पैचअप को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। उनका मानना है कि यह प्यारा कपल वापस साथ हो गया है। हालांकि अभी तक दिशा और टाइगर में से किसी ने भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दी है। पैचअप की खबरें तब से फैल रही हैं जब इन दोनों को एक इवेंट में बात करते हुए देखा गया। साथ ही दिशा, टाइगर और अक्षय कुमार के साथ होली खेलती हुई नजर आई थीं।

इसके बाद अक्षय ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में टाइगर को सलाह देते हुए कहा था कि जिंदगी में एक ही दिशा में रहना। ये सुनकर वहां सभी लोग हंस पड़े थे और टाइगर शरमा रहे थे। इस बीच टाइगर से टाइम्स नाऊ के एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि “क्या आप सिंगल हो? आपकी लाइफ किस दिशा में जा रही है?”

टाइगर ने इसका जवाब घुमाकर ही दिया। उन्होंने कहा, “मेरी एक ही दिशा है लाइफ में। हां और वो है मेरा काम।” फिल्मी दीवानों को बता दें कि टाइगर-दिशा को कई बार साथ में स्पॉट किया गया और फिर साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई। दोनों में से किसी ने इस बारे में सफाई नहीं दी और फिर रणवीर अलाहबादिया के साथ इंटरव्यू में टाइगर ने कहा कि वो जिंदगी में सिर्फ एक ही बार रिलेशनशिप में रहे हैं।

BMCM और ‘मैदान’ अब 10 अप्रैल के बजाय इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पहले ये दोनों फिल्में 10 अप्रैल को रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन अब इन्हें पोस्टपोन कर एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। यानी फैंस 11 अप्रैल से इनका मजा उठा सकेंगे। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार BMCM 11 अप्रैल को ईद के दिन थिएटर में उतारी जाएगी।

इसका रन टाइम भी घटा दिया गया है। पहले ये फिल्म 2 घंटे 36 मिनट की थी, लेकिन अब रन टाइम में 7-8 मिनट कम कर दिए गए हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अब BMCM व ‘मैदान’ 11 अप्रैल को रिलीज की जाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने ये फैसला ईद के मद्देनजर किया है। हालांकि अब तक दोनों फिल्मों के मेकर्स की तरफ से डेट्स बदलने पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी BMCM 350 करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार की गई है। दूसरी ओर, ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। सैयद अब्दुल रहीम 1952 से 1962 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे।