‘इंडियन-2’ के लिए बढ़ी निर्देशक की मुश्किलें, खलनायक बनने से इस सितारे ने किया इंकार

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड और टॉलीवुड में इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि 23 साल बाद दक्षिण के सुपर निर्देशक शंकर, जिन्होंने गत वर्ष भारतीय सिनेमा के सबसे महंगी और सबसे कामयाब फिल्म 2.0 दी है, वे अपनी 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘इंडियन’ का दूसरा भाग शुरू करने जा रहे हैं। शंकर अपनी फिल्म ‘इंडियन-2’ को लेकर पिछले दो साल से गाहे-बगाहे चर्चाओं में रहे हैं। इस फिल्म को शंकर अभिनेता कमल हासन के साथ काफी पहले शुरू करना चाहते थे लेकिन कमल हासन की व्यस्तताओं के चलते अब जाकर यह प्रोजेक्ट शुरू हो पाया है। ‘इंडियन-2’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।

फिल्म ने जहाँ आज से शुरूआत की है वहीं उसकी परेशानियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कहा जा रहा था कि निर्देशक शंकर अपनी इस महत्त्वाकांक्षी योजना के लिए बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार को कमल हासन के अपोजिट खलनायक के तौर पर चुना था। अक्षय कुमार को शंकर ने रजनीकांत के सामने 2.0 में बतौर खलनायक पेश किया था। जब से अक्षय कुमार का नाम इंडियन-2 से जुड़ा तभी से कहा जा रहा था कि यह फिल्म उत्तर भारत में जबरदस्त सफलता प्राप्त करेगी। लेकिन जब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं, उनसे निर्देशक शंकर की परेशानियाँ बढ़ गई हैं।

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने शंकर के साथ ‘इंडियन 2’ में काम करने से इंकार कर दिया है। एक एंटरटेनमेंट साइट के अनुसार, शंकर और अक्षय कुमार ‘2.0’ के समय से ही ‘इंडियन 2’ को लेकर चर्चा में थे और दोनों दोबारा हाथ मिलाना भी चाहते थे लेकिन अक्षय कुमार इस वर्ष में एक साथ 4 फिल्मों में व्यस्त हैं जिसके चलते उनके पास किसी और फिल्म के लिए समय नहीं है। इसी कारण उन्होंने ‘इंडियन 2’ से हाथ पीछे खींच लिए हैं। अक्षय कुमार नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से ‘इंडियन 2’ की शूटिंग में किसी प्रकार की परेशानी आए, इसीलिए उन्होंने शंकर से फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।

वर्ष 2019 में अक्षय कुमार की चार फिल्मों—केसरी, गुड न्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल-4—का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते उनके पास वक्त की कमी है। इन 4 फिल्मों के अतिरिक्त हाल ही में उन्होंने बिना किसी घोषणा के रोहित शेट्टी की ‘वीर सूर्यवंशी’ में भी काम करने की स्वीकृति दी है, जिसकी पहली झलक ‘सिम्बा’ में मिल चुकी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार अप्रैल माह में शुरू करेंगे, जिसे तीन महीने के लंबे एक ही शूटिंग शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। इस फिल्म के इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि क्रिसमस पर पहले से ही रणबीर कपूर और सलमान खान की फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है।