‘आश्रम’ सीरीजको दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसका हर सीजन जबरदस्त हिट रहा है। वहीं ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एमएक्स प्लेयर ने फाइनली इसका टीज़र जारी कर दिया है। इसी के साथ एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में युवा महिलाओं को अपना शिकार बनाते और अपने अनुयायियों को बरगलाता नजर आएंगें। साथ ही इस बार बाबा निराला खुद को बदले और धोखे के जाल में फंसा हुआ भी पाएंगें।
टीज़र में बाबा निराला को नए शिकार को निशाना बनाने का संकेत दिया गया है, जबकि उनके चारों ओर बदला लेने की साजिश रची जा रही है। सोची-समझी चालों और विस्फोटक टकरावों के साथ, आश्रम के भीतर बड़ा खेल खेला जा रहा है। दर्शक हाई-स्टेक ड्रामा, विश्वासघात और न्याय के करीब आने की उम्मीद कर सकते हैं।
टीजर की शुरुआत में बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि सच्चा गुरू वो है जो भक्तों को समर्पित हो और सच्चा भक्त वो है जो मोह माया के जंजाल से निकलकर अपने गुरू की शरण में समर्पित हो जाए। टीजर में आगे बाबा निराला का दुष्ट रूप नजर आता है, खूब गोलियां भी चलती हैं और साजिशों का जाल भी बुना जाता नजर आता है, ओवरऑल टीजर जबरदस्त है और इसे देखन के बाद प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आश्रम सीज़न 3 के अपकमिंग पार्ट में साजिशें और चालों का खेल कुछ ज्यादा है। बाबा निराला सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी के साथ दर्शकों को ट्विस्ट और चौंकाने वाले खुलासों से भरी एक जबरदस्त सीरीज देखने को मिलने वाली है।