2 News : भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड ‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर रिलीज, विक्की ने शेयर किया ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर

भोपाल गैस त्रासदी पर जल्द ही वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' आ रही है। कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था। तब से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही थी। लोग इसके अपडेट को लेकर काफी उत्सुक दिखे। अब सोमवार (6 नवंबर) को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो झकझोर देने वाला है।

बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल के एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिससे करीब 2000 लोगों की जान चली गई थी। लाखों कर्मचारी और शहरवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। 'द रेलवे मेन' एक थ्रिलर सीरीज है। इसमें उन हीरो की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने जान दांव पर लगाकर लोगों की मदद की थी।

कह सकते हैं कि सीरीज में उन अनसंग हीरोज के बारे में दिखाया जाएगा जिनके किस्से अनसुने रह गए। इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर. माधवन जैसे कलाकार हैं। 'द रेलवे मेन' के ट्रेलर में इन चारों एक्टर्स की छाप छोड़ने वाली परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर कल होगा जारी, विक्की के साथ फिल्म में हैं सान्या और फातिमा

एक्टर विक्की कौशल अब भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में दिखाई देंगे। मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म में विक्की को खास रोल करने का मौका मिल रहा है। वे पूर्व में मेघना के साथ ‘राजी’ में भी काम कर चुके हैं। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के दिलचस्प टीजर के बाद फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होगा।

इससे पहले आज सोमवार (5 नवंबर) को फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है। वार ड्रामा फिल्म के मेकर्स ने नया पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में विक्की ‘सैम मानेकशॉ’ के किरदार में गहन अभिव्यक्ति के साथ सैनिकों के एक समूह के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं, जो देश की सेवा के लिए उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है।

विक्की ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “(यह कहानी) उस व्यक्ति के बारे में है जिसने अपना जीवन भारतीय सेना, राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। ट्रेलर कल रिलीज़ होगा!” फिल्म में सान्या ने विक्की की पत्नी की भूमिका निभाई है, जो कहानी में भावनात्मक गहराई जोड़ती है।

इसके अलावा फातिमा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी दस्तक देगी। यानी इन दोनों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना तय है।