2 News : माधवन सहित इन 4 सितारों की ‘द रेलवे मेन’ का टीजर जारी, दर्शील की ‘हुकस बुकस’ फिल्म का ट्रेलर आया सामने

नेटफ्लिक्स ने यशराज फिल्म्स (YRF) के सहयोग से बनी आगामी वेबसीरीज 'द रेलवे मेन' का टीजर आज शनिवार (28 अक्टूबर) को जारी कर दिया। इस सीरीज का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इसकी कहानी भोपाल गैस रिसाव त्रासदी पर आधारित है। अभिनेता आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान अभिनीत इस सीरीज गुमनाम नायकों की कहानी है।

इसके 1 मिनट 24 सैकंड के टीजर में मध्य प्रदेश के भोपाल में 2 और 3 दिसंबर की रात 1984 में हुई गैस त्रासदी को दिखाया गया है। शुरुआत में कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव नजर आता है। इसमें भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के साहस और अंधेरे में अनगिनत लोगों की जान बचाने के उनके प्रयासों को पर्दे पर उतारा गया है। 'द रेलवे मेन' नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ के बीच एक प्रतिष्ठित साझेदारी से स्ट्रीम होने वाला पहला प्रोजेक्ट है।

फेमस फिल्ममेकर राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल इस सीरीज के जरिए निर्देशन करिअर की शुरुआत कर रहे हैं। इसका 18 नवंबर को दुनियाभर में प्रीमियर होगा। बता दें कि भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव होने से 15 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

‘हुकस बुकस’ में दर्शील सफारी के पिता का रोल निभाएंगे अरुण गोविल

दर्शील सफारी ने साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी। उनको इस रोल के लिए खूब प्रशंसा मिली। दर्शील अब बड़े हो चुके हैं। जल्द ही वे ‘हुकस बुकस’ फिल्म में नजर आएंगे। दर्शील एक नए अवतार में दिखेंगे। उनके पिता का रोल ‘रामायण’ के ‘राम’ यानी अरुण गोविल निभा रहे हैं। क्रिकेट, कृष्ण और कश्मीर इन तीनों चीजों से इस फिल्म का खास कनेक्शन है।

फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। 2 मिनट 28 सैकंड के ट्रेलर में दर्शील एक यंग क्रिकेटर के रोल में हैं, जिसने लिए सचिन तेंदुलकर किसी भगवान से कम नहीं। ट्रेलर के वॉइसऑवर में अरुण कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘कश्मीर में तेरे क्रिकेट का कुछ भी नहीं होने वाला लेकिन बेटा क्रिकेट का दीवाना है। सचिन का तो वह डाई हार्ट फैन है।

वह कहता है पापा, इसी बैट से तो सचिन तेंदुलकर बना है, इसके जवाब में अरुण कहते हैं- तुझे पंडित बनना है। दूसरी ओर, कश्मीर में मॉल बनाने के विरोध में अरुण बुरी तरह परेशान हैं। फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी। इसके निर्देशन की कमान विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह ने संभाली है।