बॉक्स ऑफिस पर फिर उठ खड़ी हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, रविवार को इतने करोड़ की हुई कमाई

शुक्रवार को सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर सिमट गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। उसके बाद फिल्म ने रविवार को शुरुआती रुझानों के हिसाब से 8.50 करोड़ रुपये कमा लिए। इस फिल्म की कुल कमाई अब 226 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के बाद रविवार को उसका बॉक्स ऑफिस पर 17वां दिन रहा। फिल्म का कलेक्शन फिर से बढ़ने से अब ये आसार बनने लगे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर अभी एक दो हफ्ते और चलेगी।

11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan and Jr NTR) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर (RRR) को भी इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म ‘आरआरआर’ के कलेक्शन में छुट्टी के दिन यानी इतवार को भारी इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन रविवार को फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार के मुकाबले करीब 35% गिरकर 85 करोड़ रुपये रह जाने की जानकारी शुरुआती रुझानों में मिल ही है। राजामौली की नई फिल्म ‘आरआरआर’ का कलेक्शन शुक्रवार के बाद से रविवार तक लगातार गिरते जाने से फिल्म उद्योग के दिग्गज भी चिंतित है। फिल्म को हिंदी में रिलीज करने वाली कंपनी पेन मरुधर एंटरटेनमेंट के लिए राहत की बात ये रही कि फिल्म के हिंदी संस्करण का कलेक्शन शुक्रवार के बाद से लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार के शुरुआती रुझानो के हिसाब से फिल्म ‘आरआरआर’ के कुल 85 करोड़ रुपये के कलेक्शन में हिंदी संस्करण की कमाई करीब 31 करोड़ रुपये रही है। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने रविवार को तकरीबन 28 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 300 करोड़ रुपये के पार हो गया है।