
मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड 90 के दशक की तीन दमदार अदाकाराएं जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु शाह नजर आएंगी। इस दौरान शो पर जबरदस्त मस्ती-मजाक का दौर देखने को मिलेगा। जूही ने सभी को तब हैरान कर दिया, जब उन्होंने मधु के साथ ऐसा रिश्ता निकाला जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। कपिल ने जूही से पूछा- 'मुझे अभी एक बात पता चली है कि आप और मधुजी आपस में रिश्तेदार हो?’...इस पर जूही ने कहा, 'हां ये मेरी देवरानी है।’
ये सुनकर कपिल हैरान रह गए और बोले- 'आपके पति बड़े हैं इनके पति से... उस हिसाब से।’ 'नहीं तो हीरोइनें तो एक-दूसरे से छोटी ही होती हैं हमेशा।’ कपिल की इस बात पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े। जूही की शादी बिजनेसमैन जय मेहता और मधु की शादी आनंद शाह से हुई है। जय और आनंद कजिन हैं। आपको बता दें कि जूही ने 'कयामत से कयामत तक', ‘डर’, 'यस बॉस', 'इश्क' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शाहरुख खान और आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी ज्यादा जमी। मधु के खाते में 'रोजा', 'फूल और कांटे', 'दिलजले' जैसी सुपरहिट फिल्में हैं।
अक्षय कुमार के साथ खूब जमी आयशा जुल्का की जोड़ी
कपिल के शो
के दौरान आयशा जुल्का ने फिल्मी करियर से जुड़े कुछ राज खोले। अक्षय कुमार
और आयशा ने ‘वक्त हमारा है’, ‘जय किशन’, ‘खिलाड़ी’ और ‘दिल की बाजी’ फिल्म
में साथ काम किया था। आयशा ने बताया कि ‘खिलाड़ी’ में हमारा गाना ‘देखा
तेरी मस्त निगाहों में’ नटराज स्टूडियो में शूट किया गया था। उसके कुछ ही
देर बाद मुझे नाइट शिफ्ट में ‘बलमा’ की शूटिंग करनी थी। लगातार काम करने की
वजह से मैं काफी थक गई थीं।
दोनों फिल्मों के लिए मुझे कार में ही
मेकअप बदलना पड़ता था, क्योंकि मैं चांदीवली पहुंचने में लेट हो जाती थी।
ये चीजें मेरे साथ लगातार 8 से 9 दिन तक हुईं। कोरियोग्राफर चिन्नी जी और
अक्षय ने मेरी हालत देख मुझे सोडा, दूध और सॉफ्ट ड्रिंक लेने के लिए कहा,
जिससे मैं रात की शूटिंग में भी जाग सकूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे सोडा
अपने चेहरे पर भी डालना चाहिए और इसे आंखों में भी जाने देना चाहिए। मैंने
इस सलाह को पूरी लगन से माना।
कपिल ने अक्षय कुमार को लेकर मारा ताना तो हंस पड़ीं तापसी पन्नू
इस
वीकेंड कपिल शर्मा शो में तब खूब धमाल मचेगा जब एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी
आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' को प्रमोट करने पहुंचेंगी। कपिल ने तापसी की
खूब खिंचाई की और उन पर अक्षय कुमार को फिल्मों से निकलवाने का ताना भी
मार दिया। इस बात से तापसी हैरान रह गईं और हंसने लगीं। मेकर्स ने कुछ
प्रोमो रिलीज किए हैं। एक प्रोमो में कपिल कहते हैं, 'तापसी ने फिल्म
'बेबी' की अक्षय साहब के साथ। उसमें शबाना नाम का कैरेक्टर किया। उसके बाद
इन्होंने 'नाम शबाना' नाम से पूरी एक फिल्म कर दी, अक्षय को बाहर निकाल
दिया।
उसके बाद इन्होंने 'मिशन मंगल' की अक्षय कुमार साहब के साथ।
उसमें ये रॉकेट बना रही थीं। उसके बाद इन्होंने 'रश्मि रॉकेट' बनाई और
उसमें से अक्षय को फिर निकाल दिया। और अब...' इससे आगे कपिल कुछ कह पाते,
तापसी कहती हैं, 'मैं तुम्हें नहीं निकालूंगी।' कपिल तभी अर्चना पूरन सिंह
की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, 'मैं उनकी बात कर रहा हूं।' इतना सुनते ही
अर्चना और तापसी जोर-जोर से हंसने लगती हैं।