2 News : कपिल ने इस शो को लेकर शेयर की यह बात, पहले दिन ‘थंगलान’ सहित इन 3 फिल्मों का ऐसा रहा बिजनेस

कपिल शर्मा ने जब से कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा है तब से धूम मचा रखी है। स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में करिअर की शुरुआत करने वाले कपिल ने तमाम हिंदुस्तानियों के दिलों में खास जगह बना ली है। कपिल को चाहने वालों की फेहरिश्त काफी लंबी है। कपिल चाहे टीवी पर कोई शो करे या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी लोकप्रियता बढ़नी सुनिश्चित है। कपिल ने लंबे समय तक टीवी पर राज करने के बाद इसी साल ओटीटी की दुनिया में कदम रखा।

उनके 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा। इसमें बॉलीवुड सहित अन्य क्षेत्रों की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने रंग जमाया। इसे फैंस ने काफी पसंद किया। अब एक बार फिर कपिल इसी शो के दूसरे सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। कपिल ने अपने फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कपिल ने पूरी टीम के साथ जश्न मनाने वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें नए सीजन की शुरुआत का संकेत मिल रहा है।

कपिल ने कैप्शन में लिखा, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 आने वाला है। नेटफ्लिक्स सीरीज द ग्रेट इंडिया का थीम।” हालांकि कपिल ने अभी यह खुलासा नहीं किया कि शो कब से शुरू होगा और इस बार कौन-कौनसी हस्तियां शिरकत करेंगी। इससे पहले जून में ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ ने वीडियो शेयर करते हुए शो के दूसरे सीजन की ओर इशारा किया था। बता दें कि पहले सीजन में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नजर आए थे। सुनील ने करीब 6 साल के अंतराल के बाद कपिल के साथ काम किया। पूर्व में दोनों के बीच किसी कारण से विवाद हो गया था।

‘थंगलान’ के साथ ‘डबल इस्मार्ट’ और ‘मिस्टर बच्चन’ भी 15 अगस्त को हुई रिलीज

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार (15 अगस्त) को सिनेमाघरों में एक साथ 6 फिल्में प्रदर्शित हुईं। इनमें ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 46 करोड़, ‘वेदा’ ने 6.52 करोड़ और ‘खेल खेल में’ ने 5 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा 3 और साउथ इंडियन फिल्में ‘थंगलान’, ‘मिस्टर बच्चन’ और ‘डबल इस्मार्ट’ भी रिलीज हुई। सबसे पहले बात करते हैं साउथ एक्टर चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगलान’ की।

इस फिल्म में एक्ट्रेस मालविका मोहनन और पार्वती थिरुवोथु भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स यानी KGF की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। ‘थंगलान’ ने पहले दिन 12.6 करोड़ रुपए कमाए। अब नजर डालते हैं एक्टर राम पोथिनेनी और संजय दत्त की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ पर।

ये फिल्म साल 2019 में आई ‘इस्मार्ट शंकर’ का सीक्वल है। इसमें काव्या थापर, बानी जे और सयाजी शिंदे भी हैं। फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ शुरुआत की। एक्टर रवि तेज और एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ की ओपनिंग बहुत कमजोर रही। हरीश शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन मात्र 1.8 करोड़ रुपए कमाए।