The Bengal Files Box Office Day 1: विवादों के बावजूद नहीं चली ‘द बंगाल फाइल्स’, पहले दिन कमाई रही फीकी

विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। हालांकि, यह फिल्म रिलीज़ के समय विवादों और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ के क्लैश के चलते बॉक्स ऑफिस पर मामूली शुरुआत ही कर पाई। आइए जानते हैं कि पहले दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

पहले दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने की कितनी कमाई?

बॉक्स ऑफिस पर ‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत ठंडी रही। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 5 सितंबर को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 21.24% रही, जिसमें अलग-अलग शो में दर्शकों की संख्या इस प्रकार रही:

सुबह के शो – 15.08%

दोपहर के शो – 18.58%

शाम के शो – 22.08%

रात के शो – 29.20%

विवादों से घिरी ‘द बंगाल फाइल्स’

फिल्म का प्रदर्शन कई विवादों के कारण सुर्खियों में रहा, खासकर पश्चिम बंगाल में। कोलकाता में फिल्म के लॉन्च के समय ट्रेलर नहीं दिखाया गया और कथित तौर पर राज्य के कई थिएटर्स में फिल्म नहीं दिखाई गई। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि थिएटर मालिकों पर फिल्म न दिखाने का दबाव डाला गया। अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रपति को ओपन लेटर लिखा और सेंसर बोर्ड की ओर से कोई औपचारिक आपत्ति न होने के बावजूद इसे अनौपचारिक प्रतिबंध बताया।

‘द बंगाल फाइल्स’ को ‘बागी 4’ से टक्कर

टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर एक्शन फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त ‘बागी 4’ ने पहले ही दिन अग्निहोत्री की फिल्म को पीछे छोड़ दिया। सैकनिल्क के अनुसार ‘बागी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे ‘द बंगाल फाइल्स’ काफी पीछे रह गई। अब देखना होगा कि वीकेंड में ‘द बंगाल फाइल्स’ बागी 4 से मुकाबला करते हुए कितनी कमाई कर पाती है।

‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी

यह फिल्म भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिक्शनल ड्रामा है। फिल्म 1940 के दशक में बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली के दंगों के दुखद परिणामों को हाईलाइट किया गया है।

स्टार कास्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ में कई दमदार कलाकार शामिल हैं:

मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी – प्रमुख भूमिकाएँ

दर्शन कुमार, सिमरत कौर – लीड रोल

अन्य कलाकार: शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास, मोहन कपूर

फिल्म की कहानी, विवाद और स्टार कास्ट के चलते पहले दिन ही दर्शकों की रुचि का केंद्र बनी, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे ‘बागी 4’ जैसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।