Box Office Collection: थलपति विजय की 'वरिसु' ने की 'कुत्ते' की पिटाई, पहले वीकेंड इतनी हुई दोनों फिल्मों की कमाई

बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तब्बू, अर्जुन कपूर, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकारों से भरी फिल्म 'कुत्ते' और तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'वरिसु' रिलीज हुई। 'कुत्ते' एक डार्क क्राइम थ्रिलर है और 'वरिसु' एक फैमिली ड्रामा एक्शन एक भरपूर फिल्म है। अब दोनों ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड कैसा रहा इस बार बात करते है।

अर्जुन कपूर और तब्बू की 'कुत्ते' की बात करे तो इसकी शुरुआत ही कमजोर रही। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 1.07 करोड़ रुपये रहा। शनिवार को कमाई में बहुत मामूली जंप हुआ और रिपोर्ट्स के हिसाब से दूसरे दिन कलेक्शन 1.20 करोड़ के करीब रहा। तीसरे दिन फिल्म के फिर गिरने का अनुमान है और सैकनिल्क की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि फिल्म ने रविवार को 1.10 करोड़ रुपये के करीब ही बिजनेस किया है। यानी पहले वीकेंड में 'कुत्ते' का कलेक्शन करीब 3.39 करोड़ रुपये ही हुआ है।

वहीं, अब 'वरिसु' की बात करे तो फिल्म का ऑरिजिनल तमिल वर्जन तो बेहतरीन कमाई कर ही रहा है लेकिन हिंदी में भी विजय की फिल्म ने सरप्राइज कर दिया है। शुक्रवार को 'वरिसु' की शुरुआत बहुत धीमी रही थी, जिसके पीछे एक कारण कम स्क्रीन काउंट भी था। विजय की फिल्म शुक्रवार को लिमिटेड शोज के साथ शुरू हुई और रिपोर्ट्स के हिसाब से, इसने पहले दिन 70 लाख का बिजनेस किया। लेकिन दूसरे दिन फिल्म को जोरदार जंप मिला और शनिवार का कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई बढ़ी है और अनुमान है कि तीसरे दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ से 1.80 करोड़ के बीच बिजनेस किया है।

तमिल में 11 जनवरी को रिलीज हुई 'वरिसु' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। सिर्फ हिंदी में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कम से कम 3.85 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो बॉलीवुड की फिल्म 'कुत्ते' से ज्यादा है। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल आंकड़े पर आने पर 'वारिसु' का हिंदी कलेक्शन 4 करोड़ से ज्यादा हो सकता है।