गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत अभिनीत और कृष निर्देशित ‘मणिकर्णिका’ को बॉक्स ऑफिस पर वो कारोबार नहीं मिला जिसकी उम्मीद फिल्म निर्माताओं को थी। इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 42.55 करोड़ का कारोबार किया है लेकिन निर्माताओं को यह उम्मीद थी कि उनकी फिल्म पहले तीन दिन में लगभग 55-60 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। ‘मणिकर्णिका’ को बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पहले प्रदर्शित हुई ‘उरी’ ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं दूसरी ओर ‘मणिकर्णिका’ के साथ प्रदर्शित हुई शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बढक़र कारोबार किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 24 करोड़ जुटाये हैं। विशेष कर महाराष्ट्र और मुम्बई में ‘ठाकरे’ ने ‘मणिकर्णिका’ को तगड़ी टक्कर दी है।
कृष और कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लेकिन फिल्म के 3रे दिन के कारोबार में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है जो इसके लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे हैं। उम्मीद थी कि पहले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली ‘मणिकर्णिका’ रविवार को दो दिन से बेहतर कारोबार करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार को सिर्फ 15.70 करोड़ का कारोबार किया, जो शनिवार के मुकाबला 3 करोड़ कम है। यह कलेक्शन फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन के हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीन दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं।
उन्होंने बताया, ‘मणिकर्णिका का वीकेंड शानदार रहा। पहले दिन धीमी शुरूआत के बावजूद फिल्म ने 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कंगना की सबसे बड़ी ओपनर है। फिल्म ने दिल्ली, एनसीआर, यूपी, पंजाब, राजस्थान में अच्छा कारोबार किया है। भारतीय बाजार में शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़ और रविवार को 15.70 करोड़ का कारोबार।’
तरण आदर्श ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया है कि फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ‘मणिकर्णिका’ ने ओवरसीज मार्केट में 25 व 26 जनवरी को मिला 7.61 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
कहा जा रहा है कि मंगलवार तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। इस फिल्म का बजट 110 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के कारोबार में रविवार को गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में सोमवार को वर्किंग डे होने के बाद इसके कारोबार में भारी गिरावट आएगी। ऐसे में इस फिल्म का अपनी लागत को निकालना मुश्किल हो जाएगा।