2 News : शाहिद-कृति की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज, ‘स्त्री 2’ के सेट पर पंकज के साथ हुआ ऐसा

एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर फैंस काफी क्रेजी हो रहे हैं। वे इस जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार हैं। आज गुरुवार (18 जनवरी) को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद का किरदार अपने रोबोट यानी कृति के साथ इश्क लड़ाते दिख रहे हैं। शाहिद का रोबोट के साथ रोमांस शुरू होता है और घरवालों को उनकी होने वाली बहू ‘शिप्रा’ मिल जाती है। शाहिद परिवार को रोबोट बहू से मिलवाते हैं, लेकिन किसी को उसकी असलियत पता नहीं चलती।

ट्रेलर में आगे एंट्री होती है एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की जो शाहिद की साइंटिस्ट मौसी के किरदार में हैं। वो रोबोट को चार्ज करने में मदद करती हैं। ट्विस्ट तब आता है जब शाहिद के किरदार को असल में रोबोट ‘शिप्रा’ से प्यार हो जाता है। ट्रेलर के अंत में थोड़ा ड्रामा भी है। फिल्म की कहानी काफी हद तक टीवी शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से मिलती-जुलती है। एक्टर रजनीकांत भी रोबोट पर फिल्में बना चुके हैं।

फिल्म अगले महीने वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसे अमित जोशी और आराधना शाह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। निर्माताओं ने कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अखियां' रिलीज किया था, जिसमें शाहिद और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी। फिल्म में 88 साल के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का जलवा देखने को मिलेगा।

पंकज त्रिपाठी को ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर ने कहा, अभी भी ‘अटल जी लग रहे हैं'

एक्टर पंकज त्रिपाठी मंझे हुए अभिनेताओं की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'लूडो', 'स्त्री' जैसी कई फिल्मों में उत्कृष्ट एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। अब वे 'मैं अटल हूं' में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार (19 जनवरी) को रिलीज होने जा रही है। इसके टीजर और ट्रेलर देखने के बाद फैंस पंकज के लुक और एक्टिंग के कायल हो गए हैं।

पंकज ने अब इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे 'मैं अटल हूं' के तुरंत बाद अमर कौशिक की 'स्त्री 2' की शूटिंग के लिए गए तो क्या हुआ। पंकज ने कहा कि जब मैं 'मैं अटल हूं' के तुरंत बाद 'स्त्री 2' की शूटिंग के लिए गया तो फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने मुझे बताया कि मैं अभी भी वाजपेयी का किरदार निभा रहा हूं। मेरे शॉट के बाद पहले दिन अमर मेरे पास आए और मेरे कान में फुसफुसाए, ‘अटल जी लग रहे हैं'।

मैंने उनसे कहा कि अब मैं क्या करूं, मैंने कल रात ही दिल्ली में फिल्म पूरी की है। इसलिए उन्होंने मुझे एक दिन की छुट्टी दी और मुझे स्त्री देखने और आराम करने के लिए कहा। मैंने कहा दे दें छुट्टी, मुझे ये चाहिए। मैंने समझा कि मुझे 30 दिनों के ब्रेक की आवश्यकता है। 10 दिन पिछली भूमिका से छुटकारा पाने, अगले 10 दिन पूर्ण आराम और अंतिम 10 दिन अगली भूमिका की तैयारी के लिए।