नहीं रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्‌टू काका की भूमिका से मशहूर हुए घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रहे थे। इस दुखद खबर की पुष्टि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारे प्यारे नट्‌टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नटु काका हम आपको नहीं भूल सकते।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घनश्याम का निधन कैंसर के चलते हुआ है। याद दिला दें कि बीते साल घनश्याम के गले का ऑपरेशन हुआ था, और उनकी 8 गाठें निकाली गई थीं। घनश्याम के बेटे विकास ने बताया था कि उनके गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से उनका आगे का ट्रीटमेंट शुरू करने का फैसला लिया गया था।

अभिनेता घनश्याम नायक के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया है। फैन्स के साथ ही सितारे भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स घनश्याम के फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि घनश्याम नायक ने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया था। 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में बाल कलाकार के तौर पर सबसे पहले नजर आए थे।इसके बाद उन्होंने बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम, हम दिल दे चुके सनम और खाकी समेत कई फिल्मों में भी काम किया था।