टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं प्रिया अहूजा राजदा अब फिटनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने फिलहाल टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई है और खुद को फिटनेस एक्सपर्ट के रूप में समर्पित किया है। हाल ही में प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पीठ पर 75 किलोग्राम से भी ज्यादा वजन रखकर प्लैंक करती दिखाई दीं। प्रिया का कहना है कि यह किसी महिला द्वारा एशिया में किया गया रिकॉर्ड प्लैंक है।
कैसे हासिल किया रिकॉर्ड?वीडियो के कैप्शन में प्रिया ने लिखा कि यह सिर्फ 75 किलो वजन उठाकर प्लैंक करने का मेडल नहीं है। उन्होंने बताया, “सुबह की मेहनत, दर्द और आंसुओं के बीच मैंने खुद से हमेशा कहा—आज हार मत मानो। 42.48 सेकेंड तक 75 किलो वजन उठाकर प्लैंक करना सिर्फ मेरा माइलस्टोन नहीं, बल्कि मेरा पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन है।”
प्रिया ने इस उपलब्धि के साथ मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर साझा की।
टीवी शो से मिली पहचानतारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर के किरदार से प्रिया को काफी लोकप्रियता मिली थी। शो में गोकुलधाम की रीटा रिपोर्टर के रूप में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई। वह शो में गोकुलधाम के अजीबो-गरीब हालात और लोगों की समस्याओं को हमेशा हास्यपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत करती थीं।
शो के डायरेक्टर से शादीप्रिया ने शो के ही डायरेक्टर, मालव राजदा से 2011 में शादी की थी। दोनों का एक बच्चा भी है। प्रिया ने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ एक-दूसरे में घुल-मिल न जाए। मालव ने 2022 में शो छोड़ दिया था। इसके बाद प्रिया ने भी शो से खुद को अलग कर लिया था।