तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने जब से अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है, तब से यह जोड़ी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की बॉन्डिंग, केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति केयर सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आती है। अक्सर उनकी क्यूट और कोजी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण एक ऐसा वीडियो है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
हाल ही में तारा और वीर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचे थे, जहां एक्ट्रेस को मंच पर एक मशहूर सिंगर के साथ देखा गया। परफॉर्मेंस के दौरान जो कुछ हुआ, उसने सबका ध्यान खींच लिया। सिंगर की एक हरकत के बाद न सिर्फ वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल हो गया, बल्कि सोशल मीडिया पर बहस और ट्रोलिंग भी शुरू हो गई।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में दिखे तारा और वीर26 दिसंबर 2025 की रात मुंबई में लोकप्रिय पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) का भव्य कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। इस म्यूजिक इवेंट में तारा सुतारिया अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पहुंचीं। तारा ने जहां दर्शकों के बीच बैठकर कॉन्सर्ट का मजा लिया, वहीं बाद में उन्होंने एपी ढिल्लों के साथ स्टेज भी साझा किया। दोनों ने मिलकर सुपरहिट गाना ‘थोड़ी सी दारू’ पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए।
स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान हुआ किसपरफॉर्मेंस के बीच अचानक एक ऐसा पल आया जिसने माहौल को चौंका दिया। गाना गाते हुए एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को किस कर लिया। इस पर तारा थोड़ी असहज नजर आईं और मुस्कुराते हुए सिंगर से दूरी बनाने की कोशिश करती दिखीं। इसी दौरान कैमरा वीर पहाड़िया पर गया, जो स्टेज पर हो रही इस घटना को चुपचाप देखते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कई यूजर्स का दावा है कि वीर का एक्सप्रेशन कुछ खास खुश करने वाला नहीं था।
ट्रोलिंग के घेरे में आईं तारा और सिंगरवीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने तारा सुतारिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया, तो वहीं कई लोगों ने एपी ढिल्लों के इस कदम को गलत बताया। एक यूजर ने लिखा कि अगर यही हरकत वीर पहाड़िया करते, तो इंटरनेट पर हंगामा मच जाता। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सिंगर को स्टेज पर इस तरह की हरकत करने से पहले सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए था। फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और तारा-वीर के फैंस के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा जारी है।