'पिंक’ में शानदार अभिनय के जरिए पहचान
बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो
रहा है. इस वीडियो में तापसी ईव-टीजर्स को कड़ा मैसेज दे रही हैं.
जूम स्टूडियो की तरफ से फेसबुक पर शेयर
किए गए वीडियो में तापसी ने ईव-टीजर्स के खिलाफ निशाना साधा है. तापसी इस
वीडियो के जरिए उन लोगों को कड़ा संदेश दे रही है जो लड़कियों को देखकर
उनपर बेतुके कमेंट करने लग जाते हैं.