खलनायक के रूप में शाहरुख खान का तमिल डेब्यू, नायक होंगे विजय

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से ख्यात शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘जीरो (ZERO)’ की असफलता के बाद उनकी अगली फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं लेकिन कोई फिल्म तय नहीं हो पायी। अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार शाहरुख खान दक्षिण भारत के सुपर सितारे विजय की फिल्म ‘थलपति 63 (Thalapathy 63)’ में खलनायक के तौर पर नजर आएंगे। पिंकविला को एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, ‘फिल्म थलपति 63 (Thalapathy 63) में किंग खान (King Khan) का अच्छा खासा किरदार होगा। यह कैमियो नहीं है, जैसी जानकारी सामने आ रही है। शाहरुख खान फिल्म के मुख्य खलनायक होंगे जो क्लाइमैक्स के दौरान आएंगे। किंग खान को थलपति 63 में लगभग 15 मिनट का स्क्रीन टाइम देने की बात की जा रही है, जिसमें उनका विजय के साथ एक फाइटिंग सीक्वेंस भी होगा। फिल्म के निर्माता चाहते थे कि थलपति 63 में हिन्दी इंडस्ट्री का एक लीडिंग चेहरा हो, जब उन्होंने किंग खान से इस फिल्म को लेकर बात की तो वो तुरंत ही मान गए।’

‘थलपति 63’ के अलावा शाहरुख खान और अत्ली ‘मर्शल’ के रीमेक पर भी चर्चा कर रहे हैं। डीएनए के एक सूत्र के अनुसार, ‘जब अत्ली ने शाहरुख खान के साथ ‘थलपति 63’ के लिए मुलाकात की तो उन्हें मर्शल का रीमेक बनाने का आइडिया भी आया। निर्देशक को लगा कि वो शाहरुख खान के साथ यह फिल्म हिन्दी में बना सकते हैं। फिल्म ‘मर्शल’ में भी विजय ही नजर आए थे। शाहरुख खान को भी फिल्म मर्शल रीमेक का आइडिया पसंद आया है। उन्होंने निर्देशक को इस आइडिया पर काम करने को कहा है। हालांकि अभी तक इस दोनों फिल्मों के बारे में कोई आधिकारिक बयान या खबर नहीं आई है।