पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों अपनी स्टारकास्ट के चलते चर्चा में बना हुआ है। तारक मेहता शो से कलाकारों के एंट्री एग्जिट की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पिछले काफी समय शैलेश लोढ़ा शो पर दिखाई नहीं दे रहे है जिसके चलते यह खबर वायरल हो रही है कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है। रविवार को प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का शैलेश लोढ़ा पर दो टूक रिएक्शन भी सामने आया था।
असित कुमार मोदी ने कहा था शो में नए तारक मेहता तो आएंगे, पुराने वाले आते हैं तो बढ़िया है। शो रुकेगा नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वो सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं। लेकिन क्या करे अगर कोई साथ नहीं आना चाहता। लोगों का पेट भर गया है। उन्हें लगता है वे बहुत कुछ कर चुके हैं, कुछ और करना चाहते हैं। असित मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि शो रुकेगा नहीं, नए तारक मेहता जरूर आएंगे, पुराने आएंगे तो हमें बहुत खुशी होगी। हम बस लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं।
असित कुमार मोदी की इस तल्ख टिप्पणी पर सीधे सीधे तो शैलेश लोढ़ा का रिएक्शन नहीं आया है। मगर उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर हाल ए दिल जरूर बयां किया है। अब शैलेश का ये पोस्ट तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के रिएक्शन का जवाब है या कुछ और ये तो एक्टर ही बेहतर बता सकते हैं।
पोस्ट में शैलेश ने कही ये बातशैलेश ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'तेरे मेरे रिश्ते का यही एक हिसाब रहा, मैं दिल ही दिल रहा तू सदा दिमाग रहा। #शैलेश की शैली।'
शैलेश लोढ़ा की ये पोस्ट फैंस के बीच नोटिस की जा रही है। शैलेश के फैंस चाहते हैं वे दोबारा से तारक मेहता में वापसी कर लें। मेकर्स के साथ उनका जो भी विवाद है उसको जल्द ही सुलझा लिया जाए। वैसे फैंस को इस बात की तसल्ली है कि शैलेश टीवी स्क्रीन से गायब नहीं हुए हैं। वे तारक मेहता में नजर नहीं आ रहे तो क्या हुआ, अपने नए शो 'वाह भई वाह' में फैंस का एंटरटेन करते हैं।