तापसी के साथ काम नहीं करना चाहते बड़े स्टार! मां ने अनुपम को बताया पतला, जानें-‘मेजर’ की रिलीज डेट

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉलीवुड फिल्मों में विभिन्न किरदारों के माध्यम से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। तापसी हाल ही में ‘रश्मि रॉकेट’ फिल्म में एक एथलीट की भूमिका में दिखी थीं। वे ‘लूप लपेटा’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी जो जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक है। वे ‘शाबाश मिट्ठू’ पर काम रही हैं जो क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। तापसी एक्टर प्रतीक गांधी के साथ ‘वो लड़की है कहां’ में भी नजर आएंगी। तापसी ने एफआईसीसीआई ग्लोबल यंग इंडिया लीडर्स समिट 2021 में सीबीएफसी सदस्य वाणी त्रिपाठी टीकू के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे ए-ग्रेड वाले एक्टर महिलाओं के नेतृत्व वाली फिल्मों में एक्टिंग करने से हिचकिचाते हैं। नए एक्टर्स भी उनकी फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं।

तापसी ने कहा कि जब भी मैं अपनी फिल्म के लिए चुने गए पांच एक्टर के नाम की लिस्ट के साथ बैठती हूं तो वही पांच एक्टर्स होते हैं जिन्होंने एक या दो फिल्में की होती है और वे भी भूमिका नहीं चाहते हैं क्योंकि उनके आस-पास के सिस्टम ने उन्हें सिखाया है कि ऐसी फिल्में नहीं करनी चाहिए जिनमें उनकी भूमिका सिर्फ 10 प्रतिशत हो। एक फिल्म में मेरा डबल रोल था तो एक एक्टर ने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि एक तापसी को तो संभालना मुश्किल होता है और यहां तो दो हैं। ऐसे ही एक अन्य फिल्म में एक दूसरे एक्टर को मेरे साथ काम ऑफर किया गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म में लोगों की सारी सहानुभूति लड़की को मिलेगी। वो एक लव स्टोरी थी। मैंने उन्हें कहा कि मुझे आप जैसे एक्टर से ज्यादा आत्मविश्वास की उम्मीद थी। वे एक बड़े स्टार हैं और कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन ये सच्चाई है और हम इससे रोज जूझते हैं।

अनुपम खेर ने मां के साथ शेयर किया वीडियो

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इन दिनों 'ऊंचाई' फिल्म को लेकर काफी बिजी हैं। अनुपम ने कुछ दिन पहले नेपाल की फोटो शेयर की थी। आज बुधवार को अनुपम ने रोचक वीडियो शेयर किया है। अनुपम ने अपनी मां के साथ बिताए लम्हों को दिखाया है। वीडियो में अनुपम मां से पूछ रहे हैं कि क्या वे पतले हो गए हैं। इसका जवाब देते हुए मां कहती हैं, 'और क्या। पेट कहीं नहीं, शरीर कहीं नहीं। एकदम थोड़ा-थोड़ा खाता है।' इस पर अनुपम कहते हैं कि पराठा खा रहा हूं मम्मी। आपको मैं क्यों पतला लगता हूं।

इस पर मां कहती हैं, 'पतला है तू। मेरा, तेरे से ज्यादा वजन होगा।' वे अनुपम को सूखी हुई मछली बताती हैं। वीडियो में अनुपम की मां शॉपिंग करके लाए गए दो शर्ट को दिखाती हैं। इस पर अनुपम कहते हैं, 'वेरी नाइस मदर। बहुत अच्छी शर्ट्स हैं।' आगे वे पूछते हैं कि क्या ये दोनों मेरे लिए हैं? इस पर वे कहती हैं, हां। और मैं भी तेरे लिए हूं। अपने बच्चों के लिए हूं। और अपनी बहुओं के लिए हूं।


मेजर फिल्म के निर्माताओं ने वीडियो भी किया अपलोड

अदिवि शेष अभिनीत 'मेजर' फिल्म की टीम ने दिवाली के अवसर पर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म 11 फरवरी को रिलीज की जाएगी। रिलीज डेट के अपडेट के अलावा निर्माताओं ने एक वीडियो भी अपलोड किया है। वीडियो में 'मेजर' का निर्माण दिखाया गया है। बहुत अधिक उत्सुकता पैदा करते हुए वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इससे पहले, टीम एक दिलचस्प टीजर के साथ आई थी।

शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2008 के मुंबई हमलों के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। शोभिता धूलिपाला और मशहूर डायरेक्टर व एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर 'मेजर' में अदिवि शेष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'मेजर' तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से किया है।