2 News : तापसी की शादी का पहला वीडियो आया सामने, पत्नी की ‘क्रूरता’ के चलते इस मशहूर हस्ती का हुआ तलाक

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खूब खबरें आ रही हैं। कहा गया कि तापसी ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ राजस्थान के उदयपुर शहर में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तापसी और माथियास 23 मार्च को विवाह बंधन में बंधे। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए। अब शादी का पहला वीडियो सामने आ गया है।

फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वीडियो में दुल्हन बनीं तापसी लाल जोड़े में दिख रही हैं। उन्होंने लाल रंग के सूट और हाथों में चूड़ा व कलीरे पहनी हैं। तापसी दिल खोलकर डांस करती नजर आईं। वह मशहूर सिंगर दिवंगत जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के गाने 'कोठे ते आ महिया' पर डांस करते हुए स्टेज पर पहुंचती हैं, जहां माथियास उनका इंतजार कर रहे हैं। स्टेज पर पहुंचते ही दोनों भरपूर जोश के साथ एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

इसके बाद तापसी और मैथियास एक-दूजे को वरमाला पहनाते हैं। फिर वे एक साथ खूब ठुमके लगाते हैं। उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही है। सामने आए एक और वीडियो में मैथियास फूलों से सजी साइकिल पर बैठे दिखे। हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है।

इससे पहले होली पर उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें तापसी की मांग में सिंदूर भरा था। उल्लेखनीय है कि तापसी व माथियास ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। 43 साल के मैथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। वे 2 बार के यूरोपियन चैंपियन और ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। शटलर ने साल 2020 में खेल से संन्यास ले लिया था।

शेफ कुणाल कपूर की साल 2008 में हुई थी शादी, बेटे से नहीं मिलने देती थी पत्नी

मशहूर सेलेब्रिटी शेफ कुणाल कपूर को पत्नी से ‘क्रूरता’ के आधार पर तलाक मिल गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को कुणाल के पक्ष में फैसला दिया। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की खंडपीठ ने कहा कि कुणाल की पत्नी का उनके प्रति आचरण गरिमा और सहानुभूति से रहित था। कुणाल ने पहले फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी, जिसे स्वीकार नहीं कि‍या गया था।

बता दें कि कुणाल की शादी साल 2008 में हुई और वे साल 2012 में एक बेटे के पिता बने। उन्होंने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि वह उन्हें और उनके परिवार को धमकाने के लिए पुलिस को फोन कर देती थी। सितंबर 2016 में जब वे यश राज स्टूडियो में मास्टर शेफ इंडिया की शूटिंग कर रहे थे, तब पत्नी ने उनके बेटे के साथ वहां आकर हंगामा खड़ा कर दिया।

वॉट्सअप चैट में ये भी सामने आया है कि पत्नी कुणाल को बेटे से मिलने नहीं देती थी, बल्कि वह पैसे मांगती थीं। गौरतलब है कि कुणाल ‘मास्टंर शेफ इंडिया’ में बतौर जज नजर आ चुके हैं। हाल ही में हुए G20 सम्मेलन में भी कुणाल ने विदेशी मेहमानों को अपने हाथ से बने व्यंजनों का स्वाद चखाया था।