2 News : इस मामले में ट्वीट करने पर ट्रॉल हुईं स्वरा, ‘जेनिफर को भी मेरी तरह TMKOC में किया गया था रिप्लेस’

कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों हुई एक डॉक्टर की हत्या और रेप केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। मानुषी छिल्लर, पुलकित सम्राट, टाइगर श्रॉफ, जैस्मिन भसीन और अली गोनी सहित कई सेलेब्रिटी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिएक्शन दी है। स्वरा ने मंगलवार (13 अगस्त) को अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इस मामले पर ट्वीट करते हुए डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की।

स्वरा ने लिखा, “कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या वीभत्स और भयानक है और इस बात की कठोर याद दिलाती है कि एक समाज के रूप में हम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वो वे महिलाएं हैं जो जरूरत पड़ने पर हमारा इलाज करेंगी और हमें बचाएंगी। ये एक दर्दनाक याद दिलाता है कि भारत देश महिलाओं के लिए नहीं है। आरोपी का ट्रायल जरूर होना चाहिए और जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।”

स्वरा ने देशभर में विरोध कर रहे डॉक्टर्स के साथ एकजुटता दिखाई। इस ट्वीट के बाद स्वरा को ट्रॉल किया जाने लगा। स्वरा पर भेदभाव का आरोप लग रहा है। एक यूजर ने स्वरा के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हाथरस केस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा था। ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा कि अब समय आ गया है कि बंगाल की सीएम भी इस्तीफा दें।

एक और यूजर ने लिखा कि अब आप ममता बनर्जी से इस्तीफा नहीं मांगेंगी? वो एक महिला सीएम हैं। बहुत से लोगों ने इस तरफ इशारा किया है कि स्वरा के तेवर ममता के लिए नरम क्यों है, जबकि उन्होंने हाथरस केस में योगी से तुरंत त्यागपत्र मांग लिया था। स्वरा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल फहाद अहमद के साथ शादी की थी। उनके एक बेटी राबिया है।

गुरुचरण सिंह ने खोली ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स की पोल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ का रोल निभा चुके गुरुचरण सिंह पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में हैं। वे कुछ दिन पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे। इसके बाद कहा गया कि गुरुचरण फिर से शो में काम करना चाहते हैं लेकिन मेकर्स ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब गुरुचरण ने TMLOC का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का सपोर्ट किया है।

जेनिफर ने शो में उनकी पत्नी का रोल निभाया था। गुरुचरण ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘तारक मेहता’ मेरे परिवार की तरह है। अगर मैं उन्हें अपना परिवार नहीं मानता, तो मैं उनके बारे में बहुत सारी बातें बोलता जो मैंने नहीं कही। साल 2012 में उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया था। मैंने शो छोड़ा नहीं था। उस वक्त मैं मेकर्स से कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात कर रहा था। उन्होंने मुझे ये नहीं बताया कि वो मुझे रिप्लेस करने जा रहे हैं।

मैंने पहले उनसे फीस बढ़ाने को कहा था। मैं दिल्ली में था और परिवार के साथ बैठकर शो देख रहा था क्योंकि उस एपिसोड में धरमजी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे। उसी एपिसोड में नए सोढ़ी को लोगों से मिलवाया। जब मैंने उसे देखा तो मैं चौंक गया था। मेकर्स पर काफी प्रेशर बढ़ने लगा था। लोग मुझसे पूछते कि आपको क्यों रिप्लेस किया गया। मेरे पास कोई जवाब नहीं था। ठीक इसी तरह जेनिफर को भी शो से रिप्लेस किया गया था। हालांकि मुझे एक साल बाद वापस बुलाया गया और मैंने साल 2020 तक शो में काम किया।