...और अब सुशांत सिंह राजपूत के पहुँची ‘सारे जहाँ से अच्छा’!

निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर और निर्देशक महेश मथई की फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। सिद्धार्थ राय कपूर इस फिल्म को सबसे पहले आमिर खान के साथ बनाने वाले थे। आमिर की इंतजार में दो साल तक रहने के बाद इस फिल्म का प्रस्ताव शाहरुख खान को दिया गया था, जो उस वक्त अपनी फिल्म ‘जीरो’ की प्री तैयारियों में थे। उन्होंने फिल्म में काम करना स्वीकार लेकिन ‘जीरो’ के प्रदर्शन के बाद। शाहरुख खान की ‘जीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ।

लेकिन समाचार आए कि मई 2019 में शुरू होने वाली ‘सारे जहाँ से अच्छा’ को शाहरुख खान फरवरी माह में शुरू करने जा रहे हैं। इसी को देखते हुए मुम्बई में उसका बहुत बड़ा सैट बनना शुरू हुआ लेकिन अचानक से शाहरुख खान ने इस फिल्म को छोड़ दिया। अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की इस बॉयोपिक को लेकर शाहरुख खान ने खासी लोकप्रियता प्राप्त की थी। कहा जा रहा है कि अब इस फिल्म को लेकर निर्माता निर्देशक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पास गए हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म के लिए बेहतरीन विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ अन्तरिक्ष का व्यापक ज्ञान है जो उन्होंने अपनी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ लिए ग्रहण किया था। राकेश शर्मा के किरदार को वे बड़ी आसानी से अभिनीत कर सकते हैं। इसके चलते ही इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत का नाम चर्चा में आया है। हालांकि अभी यह सवाल बना हुआ है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म को स्वीकार करेंगे।

पूर्व भारतीय वायु सेना के पायलट राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले भारतीय नागरिक थे। उनकी बायोपिक को महेश मथाई निर्देशित करने जा रहे हैं जो इससे पहले भोपाल एक्सप्रेस और ब्रोकर्स थे्रड्स सरीखी फिल्में बना चुके हैं।