2 News : श्वेता ने सुशांत मामले में पीएम मोदी से की अपील, सारा ने लिखा, पहले पेट बर्न अब एब्स का टर्न...

बॉलीवुड के प्रतिभावान युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कोरोनाकाल के दौरान 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के आकस्मिक निधन से उनके फैंस सदमे में आ गए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का आरोप लगाकर तमाम स्टार्स पर जमकर निशाना साधा था। सुशांत के लिए आज भी उनके घर वाले न्याय के लिए भटक रहे हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर उन्हें याद करती हैं और फोटो व वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं दिखाती हैं।

श्वेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत पर सवाल उठाए थे। श्वेता ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस केस में चल रही सीबीआई जांच में हस्तक्षेप करने की अपील की है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि वो ये वीडियो पीएम तक मैसेज पहुंचाने के लिए बना रही हैं। श्वेता ने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई को गुजरे 45 महीने यानी तीन साल से ज्यादा हो गए हैं। हमारे परिवार को नहीं पता कि इस केस में सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची है।

हमें अब तक इससे संबंधित कोई अपडेट नहीं मिला है। यही कारण है कि में देश के पीएम से गुहार लगा रही हूं कि वे इस केस में हस्तक्षेप करें, ताकि हमें इस बात को जानने में मदद मिले कि सीबीआई की इन्वेस्टीगेशन कहां तक पहुंची है। हमारे मन में इस घटना को लेकर कई सारे सवाल उलझे पड़े हैं। आपकी मदद से हमें जवाब मिलने की उम्मीद है। हमें कानून व्यवस्था पर भरोसा है, इसलिए हम उस जवाब का इंतजार कर रहे हैं कि 14 जून के दिन क्या हुआ था।

सारा अली खान ने शेयर किया वर्कआउट का वीडियो

एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर चर्चाओं में हैं। सारा इनके प्रमोशन में बिजी हैं। सारा ने बुधवार (13 मार्च) को एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं। सारा जमकर पिलाटे कर रही हैं। इसी के साथ सारा जला हुआ पेट भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा, “पहले पेट बर्न अब एब्स का टर्न, आपको काम करना होगा ताकि आप कमा सकें। सरसों का साग जिसके लिए आप तरसते हैं।” सारा ने इसे एक अंग्रेजी राइम की स्टाइल में लिखा है। गौरतलब है कि सारा इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ओवरवेट थीं।

उन्होंने कठोर वर्कआउट और डाइट के सहारे वजन घटाया। वह आए दिन वर्कआउट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को नेटफ्लिक्स और 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। सारा की एक और फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' 13 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी।