जानें-शिल्पा ने क्यों कहा, औरतों को पति के बाद हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है...Video वायरल

मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुछ दिनों से पति राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी केस को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस कारण शिल्पा ने सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ से करीब चार सप्ताह का ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब उनकी वापसी हो गई है। उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी। इसके प्रोमो भी जारी कर दिए गए हैं, जिनमें शिल्पा नीली साड़ी में एक बार फिर से जज की कुर्सी संभाली हुई नजर आईं।

कुछ वीडियो वायरल भी हो रहे हैं। एक वीडियो में शिल्पा, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं और इस दौरान वे भावुक हो गईं। शिल्पा ने लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि औरतों को पति के बाद अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। हालांकि फैंस का मानना है कि शिल्पा ने जो उनके साथ बीत रही है, उसी को लेकर यह दिल की बात बोली।

सुपर डांसर 4 में लक्ष्मीबाई की जीवनी देख बोलीं शिल्पा...

दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत ने लक्ष्मीबाई की जीवनी को डांस के माध्यम से पेश किया। परफॉर्मेंस को देखने के बाद शिल्पा ने लक्ष्मीबाई के बारे में चर्चा की और कहा कि मैं जब भी झांसी की रानी के बारे में सुनती हूं, मुझे समाज का चेहरा दिखाई देता है। क्योंकि आज भी औरत को अपने हक के लिए अपने पति के बाद लड़ाई लड़नी पड़ती है। अपने बच्चों के लिए, अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ता है। ये एक ऐसी कहानी है जो महिलाओं को लड़ने और कभी हार न मानने की शक्ति देती है। उन्होंने जी-जान से लड़ाई लड़ी थी और क्या लड़ाई थी वो। झांसी की रानी एक सुपरवुमन ही थीं।

शो में वापसी पर शिल्पा का हुआ जोरदार स्वागत

यह बात मुझे बहुत गौरवान्वित करती है कि हम ऐसे देश से आते हैं जहां इतनी शक्तिशाली महिलाएं होती हैं। कोई भी स्थिति हो, हम महिलाओं में वह शक्ति है कि हम लड़ सकती हैं। उस औरत के लिए जो अपने हक के लिए लड़ती है, मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम। आपको बता दें कि जब शिल्पा ने शो में वापसी की तो उनका जोरदार स्वागत किया गया था, जिससे उनकी आंखें नम हो गईं। शिल्पा बच्चों और परिवार के साथ खुद के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी शो में आना चाहती थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के अधिकतर सितारों ने शिल्पा से दूरी बनाई हुई है।