2 News : ‘रामायण’ के पहले पार्ट में ‘हनुमान’ का कैमियो रोल करेंगे सनी, 48वें बर्थडे पर श्रेयस ने बोला यह फेमस डायलॉग

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है। इसको लेकर आए दिन अपडेट सामने आती रहती है। कभी किसी एक्टर के फिल्म से जुड़ने की खबरें आती हैं, तो कभी रिप्लेस करने से जुड़ी जानकारी मिलती है। कुछ दिनों पहले ही कहा गया था कि ‘रामायण’ में सनी, ‘हनुमान’ का किरदार निभाएंगे, लेकिन मेकर्स की ओर से इस खबर पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया था।

अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सनी को ‘रामायण’ के लिए फाइनल कर लिया गया है। सनी राम भक्त ‘हनुमान’ का किरदार निभाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से सनी मई से शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि नितेश ‘रामायण’ को बहुत बड़े पैमाने पर बना रहे हैं। फिल्म तीन पार्ट्स में बनाई जाएगी। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट में सनी कैमियो करते दिखाई देंगे, जबकि दूसरे और तीसरे पार्ट में उनका ‘हनुमान’ के रूप में ही फुल अपीयरेंस होगा।

मेकर्स को भरोसा है कि दिवंगत एक्टर दारा सिंह के बाद, सनी देओल भी इस किरदार से इतिहास रचने वाले हैं। दारा सिंह ने 1987-88 में रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमानजी के रूप में दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था। नितेश ने अपनी फिल्म के लिए एक से एक बेहतरीन स्टार्स को कास्ट किया है। अभिनेता रणबीर कपूर ‘श्रीराम’ का किरदार निभाएंगे। साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी ‘माता सीता’ का, यश ‘लंकापति रावण’ और विजय सेतुपति ‘विभीषण’ के रोल में नजर आएंगे।

एक्टर श्रेयस तलपड़े के पिछले साल शूटिंग के दौरान आया था हार्ट अटैक

एक्टर श्रेयस तलपड़े के पिछले साल दिसबंर में ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और वे अब एकदम ठीक हैं। डॉक्टर्स की मेहनत और उन्हें चाहने वालों की दुआओं से दूसरा जीवन पाने वाले श्रेयस ने शनिवार (27 जनवरी) को अपना 48वां बर्थडे मनाया। वे पैपराजी के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करते नजर आए।

उन्होंने सुपरहिट मूवी ‘पुष्पा’ का आइकॉनिक डायलॉग भी बोला। पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें श्रेयस केक कट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पीले रंग की टी-शर्ट और डेनिम पहने हैं। पैप्स ने पूछा कि सर पहले से कैसे हो आप? तो एक्टर ने कहा- बेहतर हूं. इसके बाद उन्होंने खुद ही पूछा कि कैसा लग रहा हूं? पैप्स ने कहा- अच्छे लग रहे हो सर, तो एक्टर ने कहा बस यही सुनना था।

फिर श्रेयस ने बोला, 'पुष्पा, पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं साला।’ श्रेयस ने केक काटने से पहले दुआ मांगी और कहा, “बस यही दुआ है कि भगवान सबको अच्छी सेहत दे क्योंकि अगर अच्छी सेहत न हो तो क्या हो सकता है, ये मैं भुगत चुका हूं। तो मैं नहीं चाहता कि किसी के साथ हो। भगवान इस साल सबको बहुत अच्छी सेहत दे।”