गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई गदर-2 की सफलता के बाद सनी देओल को अपना खोया हुआ स्टारडम वापस मिल गया है। निर्माता अब सनी पर खुलकर पैसा लगाने को तैयार हैं और उन्हें मुंहमाँगा मेहनताना दिया जा रहा है। हालांकि गदर-2 के साथ सनी देओल ने अभी तक दो-तीन फिल्मों को ही शुरू किया है, उनमें से एक राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही आमिर खान द्वारा निर्मित लाहौर 1947 है। इस फिल्म के जरिये राजकुमार संतोषी और सनी देओल 3 दशक के लम्बे इंतजार के बाद एक साथ आ रहे हैं। एक वक्त पर सनी देओल ने राजकुमार संतोषी के साथ ब्लॉकबस्टर हैट्रिक पूरी की थी। उन्होंने संतोषी के साथ घायल, घातक और दामिनी सरीखी फिल्में दीं।
हिन्दी सिनेमा में अपनी सशक्त वापसी के बाद सनी देओल अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। सनी देओल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट की है। वो साउथ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के साथ एक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग 22 जून से शुरू होने जा रही है।
इस फिल्म की घोषणा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये की है। सनी देओल की इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस करेंगे जो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के भी निर्माता हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए निर्माताओं ने दावा किया है कि ये अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी।
हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि यह फिल्म पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित होगी या नहीं। या इसे सिर्फ दक्षिण भारतीय भाषाओं तमिल और तेलुगु में ही प्रदर्शित किया जाएगा। वैसे आजकल दक्षिण भारत में बनने वाली सभी फिल्मों को करीब-करीब पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा है। इससे यह तो यह है कि सनी देओल की इस फिल्म को भी तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम के साथ-साथ हिन्दी में भी प्रदर्शित किया जाएगा। सनी देओल का सबसे बड़ा प्रशंसक वर्ग हिन्दी फिल्मों का दर्शक वर्ग है।
फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसे ‘SDGM’ कहा जा रहा है। इसका
मतलब सनी देओल गोपीचंद मलिनेनी है। सनी पाजी 22 जून से इस फिल्म की शूटिंग
शुरू करेंगे। इसमें उनके अलावा सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर
आएंगी।
आज हैदराबाद में इसका मुहूर्त शॉट और पूजा सेरेमनी रखी गई
थी। इसके बाद निर्माताओं ने इस फिल्म को लॉन्च किया है। निर्देशक गोपीचंद
मलिनेनी की आखिरी फिल्म 2023 में रिलीज हुई सुपरहिट रही ‘वीरा सिम्हा
रेड्डी’ थी। उनकी इस फिल्म में नंदमूरि बालकृष्ण ने मुख्य भूमिका निभाई थी।