2 News : सनी और करण ने बॉबी की इस अंदाज में की तारीफ, भारत के साथ पूरी दुनिया में छाई ‘एनिमल’, तोड़ा रिकॉर्ड

'एनिमल' फिल्म पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी। इसको लेकर जबरदस्त हाइप क्रिएट हो गया था। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार यह आज शुक्रवार (1 दिसंबर) को रिलीज हो गई। इसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल डिफरेंट अवतार में नजर आए। गुरुवार रात ‘एनिमल’ की स्क्रीनिंग हुई जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे। अब सितारों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इस बीच इस साल ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले 66 वर्षीय सनी देओल ने अपने छोटे भाई बॉबी के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बॉबी के साथ कुछ फोटो अपलोड की हैं। सनी ने कैप्शन में लिखा-“तुमने दुनिया को हिला डाला।” उल्लेखनीय है कि बॉबी ने भी ‘गदर 2’ के लिए सनी की खूब तारीफ की थी। सनी के बेटे करण देओल ने भी चाचा को जमकर सराहा।

करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉबी की फोटो पोस्ट कर लिखा- आपने बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस दी बॉबी चाचा...आपने पूरे शो को लूट लिया। आई लव यू।” दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी फिल्म रिलीज होने से पहले ही ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दोनों एक्टर्स को 'ऑल द बेस्ट' कहा था।

‘एनिमल’ ने नॉर्थ अमेरिका में मचाई धूम, पार किया कमाई का यह आंकड़ा

‘एनिमल’ को समीक्षकों और दर्शकों से पोजिटिव रिव्यू मिल रहा है। माना जा रहा है कि सिर्फ भारत में ही नहीं, यह फिल्म दुनियाभर में छा जाएगी। आज 'एनिमल' के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल ने शेयर किया कि फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी मूवी यह खास उपलब्धि हासिल करने वाली नॉर्थ अमेरिका में पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, ''इतिहास बन गया!! एनिमल ने उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म! टूटेंगे कई और रिकॉर्ड!'' इस बीच, फिल्म ने अब तक 12539 शो के लिए 745992 टिकट बेचे हैं। सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने एडवांस बुकिंग में करीब 20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके हिंदी वर्जन के लिए 575197, जबकि तेलुगु शो के लिए 163361 टिकट बिके। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल’ को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 35 मिनट है।