एक्टर सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में खान तिकड़ी (आमिर, सलमान, शाहरुख) के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई। वे अपनी शानदार पर्सनलिटी के चलते एक्शन हीरो के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किए गए। साथ ही सुनील ने कॉमेडी जोनर में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वे अब भी यदा-कदा फिल्मों में काम करते हैं। उनका एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
इसमें सुनील पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और उनकी बेटियों से मुलाकात करते दिख रहे हैं। यह वीडियो आफरीदी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया है। यह दुबई का वीडियो है। इसमें सुनील और आफरीदी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और आपस में बातचीत की। आफरीदी ने सुनील को अपनी बेटियों सहित परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलवाया।
आफरीदी ने छोटी बेटी से सुनील को 'अस्सलामु अलैकुम' कहने के लिए कहा। फैंस यह वीडियो देख काफी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। आईए देखते हैं कुछ चुनींदा कमेंट्स :- दोनों सम्मान के साथ मिले हैं, इसे देखकर खुशी हो रही है।, सांस्कृतिक-राजनीतिक मतभेदों के बावजूद लोगों का सम्मान करें।, यह क्रॉसओवर (रोने वाली इमोजी) क्या है।, भारत-पाक मैत्रीपूर्ण मुलाकात (मुलाकात)।
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों देश जल्द ही एशिया कप में एक-दूसरे से टकराते नजर आएंगे। सुनील शेट्टी के दामाद लोकेश राहुल भी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं। हालांकि वे आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और माना जा रहा है कि वे जल्द ही फिर से देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।
सिद्धार्थ और कियारा ने ली स्टाइलिश एंट्री, अनन्या ने पहनी थी बॉडीकॉन ड्रेसशुक्रवार (18 अगस्त) रो मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर (निर्माता) रितेश सिधवानी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का मजमा लगा। सेलिब्रिटीज पूरे स्टाइल में पहुंचे। पार्टी में कई जाने-माने चेहरे नजर आए। आमिर खान को लंबे समय बाद इंडस्ट्री की किसी पार्टी में देखा गया। उनकी मूंछों ने सभी का ध्यान खींचा। आमिर ने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को स्टाइलिश एंट्री करते हुए देखा गया।
ऑफ-व्हाइट फ्लोरल मिडी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। सिद्धार्थ ने एक कैजुअल नीली प्रिंटेड शर्ट और एक काली पतलून चुनी। पार्टी में पहुंचीं अनन्या पांडे को एक खूबसूरत सफेद बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया। रणवीर सिंह सफेद सेमी-फॉर्मल शर्ट में स्टाइलिश दिख रहे थे, जिसे उन्होंने सरसों के पीले मखमली पतलून के साथ मैच किया था।
सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ थीं। सोहा ग्लैमरस अवतार में पहुंचीं। वे हाई हील्स और ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं। कुणाल भी स्टाइलिश अंदाज में थे। फिलहाल यह कपल अपनी बेटी के लालन-पालन में बिजी है। पार्टी में 90 के दशक की एक्ट्रेस नीलम कोठारी ऐसे अंदाज में पहुंचीं कि देखने वाले दंग रह गए।
पति समीर सोनी के साथ पहुंची नीलम ने डिजाइनर शर्ट और शॉर्ट्स स्टाइल से पहने थे। एक्टर डिनो मोरिया बढ़े हुए बालों और बदले हुए लुक में काफी अलग लग रहे थे। पार्टी में करण जौहर, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और उनके बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संजय कपूर और महीप कपूर भी थे।