2 News : इन्होंने करिश्मा-अभिषेक के ब्रेकअप की बताई यह वजह, अनुपम ने ‘सैयारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए कहा…

मशहूर निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने बॉलीवुड में कई दिग्गज स्टार्स को लेकर लोकप्रिय और हिट फिल्में बनाई हैं। ऐसे में वे सितारों के बारे में कई बातें जानते हैं। अब हाल ही में सुनील ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के ब्रेकअप को लेकर बात की है। सुनील ने कहा कि जब मैंने करिश्मा के साथ काम करना शुरू किया था, तब वह नई थीं। मुझे लगता है कि साल 2000 में मैंने जूही चावला के साथ काम करना शुरू किया था। दुर्भाग्य से जूही की डेट्स गड़बड़ा गईं और हमें उनकी जगह करिश्मा को लेना पड़ा। फिर मैंने अपनी शुरुआती कुछ शूटिंग रद्द कर दी थीं और करिश्मा के साथ काम शुरू किया।

करिश्मा के साथ काम करने का अनुभव आरामदायक रहा। जब सुनील से पूछा गया कि लोगों को ऐसा लग रहा था कि अभिषेक और करिश्मा के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री तो थी, आपको ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ देखनी चाहिए। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल जिंदगी के रिश्ते से काफी मिलती-जुलती थी, मुझे ऐसा लगता है। मुझे लगता है कि कुछ लोगों के लिए यह समझना मुश्किल होता है कि रिश्ते में विश्वास और भरोसा कितना महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी यह बहुत अच्छी तरह से संभाला जाता है और कभी-कभी यह ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है।

मुझे लगता था कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जब बाहरी मुद्दे सामने आए, तो उन्होंने समस्याएं पैदा कीं और पूरे रिश्ते को बिगाड़ दिया। सुनील ने करिश्मा और संजय कपूर की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि करिश्मा और संजय की बहन बचपन से काफी अच्छी दोस्त थीं। हालांकि शादी पहले दिन से ही एक दुखद शादी थी। मुझे लगता है कि ये एक अचानक लिया गया फैसला था। मुझे लगा कि इस शादी का कुछ लेना-देना सितारों से है, फिल्मी सितारों से नहीं, बल्कि सितारों से। हां ये वाकई बहुत दुखद था, क्योंकि वो एक अच्छी लड़की हैं। कुछ चीजें उसके भाग्य में थीं।

यह उसकी लाइफ का एक बुरा मोड़ था और जब उसकी शादी उससे हुई, तो वह एक घरेलू पत्नी बनना चाहती थी। एक समय के बाद उसे लगा कि वह गुड़िया के घर के किसी किरदार की तरह हो गई है। वह उस तरह की नहीं थी, जो शनिवार की शाम को गोल्फ खेलने जाना चाहती हो, वह अपने परिवार के साथ घर में समय बिताना चाहती थी। बता दें करिश्मा और संजय शादी 2003 में हुई थी और साल 2016 में उनका तलाक हो गया। उनके एक बेटा और एक बेटी है। संजय का पिछले दिनों लंदन में निधन हो गया था। दूसरी ओर, अभिषेक की बात करें तो उनकी शादी साल 2007 में पूर्व मिस वर्ल्ड व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। उनके एक बेटी आराध्या हैं।

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर ‘सैयारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ दोनों के लिए जताई खुशी

अनुपम खेर की मच अवेडेट मूवी ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंची। यह अनुपम की डायरेक्टर के रूप में दूसरी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर डायरेक्टर मोहित सूरी की ‘सैयारा’ से हुई, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं। ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बाजी मार ली। अब अनुपम ने इस पर रिएक्शन दी है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर किया है। इसमें अनुपम बोलते हैं कि पिछले हफ्ते दो फिल्में रिलीज हुईं, एक ‘तन्वी द ग्रेट’ और एक ‘सैयारा’।

‘सैयारा’ ने अपने जादू से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह YRF की फिल्म है, YRF मेरी मूल कंपनी है, यशजी, पामजी, आदि, उदय, ये सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं। मुझे इस फिल्म की सफलता पर बेहद खुशी है। मैं और मोहित, दोनों ही महेश भट्ट के शिष्य हैं और संयोग से, हमारी महत्वपूर्ण फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं। दर्शकों ने ‘तन्वी’ को जो प्यार दिया है, मैं उसे पैसों से नहीं आंक सकता।

बेशक, जब कोई फिल्म ‘सैयारा’ जितनी सफल होती है, तो इससे इंडस्ट्री को मदद मिलती है। इससे दूसरे लोगों को और फिल्में बनाने का साहस मिलता है। अनुपम ने खुशी जताई कि दर्शकों ने दोनों फिल्मों को पसंद किया है, एक को दिल से प्यार दिया है और दूसरी को प्यार और बॉक्स ऑफिस पर सफलता दोनों मिले हैं। अनुपम ने वीडियो में अपनी पहली फिल्म ‘सारांश’ का जिक्र भी किया। इस दौरान वे काफी भावुक दिखे।