
कुछ समय पहले रोशन फैमिली के बॉलीवुड में योगदान को लेकर ओटीटी पर एक डॉक्यूमेंट्री स्ट्रीम हुई थी। इसे फैंस ने जबरदस्त रिस्पोंस दिया और उन्हें यह खूब पसंद आई। दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन लंबे वक्त से उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ और सुपरहीरो वाली फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं। ‘कृष’ इसलिए भी खास है क्योंकि इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट में ऋतिक न केवल नजर आएंगे, बल्कि वो इसे डायरेक्ट भी करने जा रहे हैं। बतौर डायरेक्टर ये ऋतिक की डेब्यू फिल्म है। इसे लेकर ऋतिक का पूरा परिवार काफी इमोशनल है।
इस बीच ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान ‘कृष 4’ को लेकर कुछ बातें शेयर कीं। सुनैना ने कहा कि पिताजी ने इसकी घोषणा करने से पहले मुझे बताया कि वे आ रहे हैं और मैं सोच रही थी, ‘क्या? मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है कि वे आ रहे हैं और फिर उन्होंने कहा कि मैं ‘कृष’ की अनाउंमेंट कर रहा हूं। मैंने कहा कि वाह यह तो कमाल है। पापा ने आगे कहा कि अच्छा, तुम्हारा भाई इसे डायरेक्ट कर रहा है और वह रोने लगे, मैं भी रोने लगी। और अब, आप जानते हैं, मेरा भाई सही में फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए पिताजी के पद को थोड़ा आगे ले जा रहा है।
मुझे पूरा यकीन है कि वह एक अच्छा डायरेक्टर बनेगा क्योंकि जब वह असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब भी वह सींस में पिताजी को बदलाव करने का सुझाव देता था। यह सोचना मेरे लिए अभी भी बहुत खुशी हैं कि मेरा भाई अब डायरेक्टर बन रहा है। मैंने अपने पिता को कभी रोते नहीं देखा, इसलिए यह भी बहुत ही अलग था। मुझे ऋतिक के डायरेक्टर बनने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह पूरी तरह से आश्चर्य की बात थी। पिताजी की आंखों में आंसू थे और तभी मैं चिल्लाने लगी। यह गर्व का पल था कि डुग्गू डायरेक्टर बन रहा है। बहुत गर्व की बात है और अब वह विरासत को आगे ले जाएगा।
वाहन लुब्रिकेंट ब्रांड के विज्ञापन में साथ नजर आए राकेश और ऋतिक रोशनफिल्म निर्माता व एक्टर राकेश रोशन ने 28 मार्च को सोशल मीडिया पर ऋतिक के निर्देशक के रूप में पहली फिल्म की घोषणा एक प्यारे संदेश के साथ की थी। उन्होंने लिखा, “डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद मैं और आदित्य चोपड़ा तुम्हें एक निर्देशक के रूप में हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कृष 4’ के लिए लॉन्च कर रहे हैं। इस नए रोल में तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद।”
इस बीच राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक के साथ एक खास पल शेयर किया है। राकेश ने शुक्रवार (2 मई) को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे और ऋतिक एक वाहन लुब्रिकेंट ब्रांड के विज्ञापन में एक साथ नजर आए। वीडियो शेयर करते हुए राकेश ने लिखा, “यह पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। मेरे बेटे के साथ पहली बार एक विज्ञापन में स्क्रीन साझा करना। पर्दे पर और बाहर, दोनों जगह यादें बनाने के लिए।”
एडवर्टाइजमेंट में ऋतिक उनकी मूवी 'कहो ना प्यार है' की मशहूर धुन गुनगुनाते हैं और बाद में राकेश उनकी यात्रा के बारे में पूछते हैं। ऋतिक इसके जवाब में बोलते हैं, “अविस्मरणीय।” उल्लेखनीय है कि राकेश ने करिअर की शुरुआत एक्टर के रूप में की थी। उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। हालांकि वे एक्टर के रूप में ज्यादा नहीं चले, लेकिन बतौर फिल्ममेकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया।